हल्द्वानी – नवाबी रोड में देर रात युवक को पीट-पीटकर लाठी-डंडों से मौत के घाट उतार दिया। वहीं युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन युवक को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। युवक का नाम भागीरथ सुयाल बताया जा रहा है। जिसकी उम्र लगभग 38 वर्ष बताई जा रही है।घटना की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर एसपी सिटी और स्थानीय पुलिस ने पहुंचकर जांच शुरू कर दी है वही अज्ञात हमलावरों की तलाश में पुलिस जुट गई है। वही सीसीटीवी फुटेज और अन्य जानकारी जुटाने में पुलिस लग गई है। वहीं मृतक की पत्नी ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।