हल्द्वानी-पत्रकार राहुल सिंह दरम्वाल संभालेंगे अब वर्किंग जर्नलिस्ट ऑफ इंडिया WJI के जिला अध्यक्ष नैनीताल का दायित्व।।

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी – पत्रकार राहुल सिंह दरम्वाल संभालेंगे अब वर्किंग जर्नलिस्ट ऑफ इंडिया WJI के जिला अध्यक्ष नैनीताल का दायित्व।संगठन ने राहुल दरम्वाल के कार्यों को देखते हुए बड़ी जिम्मेदारी दी है। ऐसे में संगठन को मजबूती और युवा साथियों को एकजुट करने के लिए संगठन ने इस बड़े दायित्व की जिम्मेदारी दरम्वाल को दी है।

Ad_RCHMCT