हल्द्वानी-बारात को देखकर खुद को रोक नहीं सका एम्बुलेंस चालक पीपीई किट पहनकर ही किया डांस देखिये वीडियो।।

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी – बारात में पीपीई किट पहनकर एंबुलेंस चालक के डांस देख सभी लोग हैरत में पड़ गए इस दौरान बारात में बाकी डांस कर रहे लोग पीपीई किट पहने एंबुलेंस चालक से दूरियां बना ली। अभी तक आपने शादी विवाह में लोगों को नए नए कपड़े पहन कर ही डांस करते हुए देखा होगा लेकिन हल्द्वानी में एक ऐसा बारात देखा गया जहां पीपीई किट पहन एक सख्स ने जमकर डांस किया।बताया जा रहा है की एंबुलेंस चालक महेश ने बताया कि लगातार कोविड- के मरीजों को अस्पताल लाने ले जाने का काम कर रहा है जिसके चलते तनाव मैं था जिसके बाद उसने बारात देख अपने आप को रोक नहीं सका और अपने तनाव को दूर करने के लिए बैंड बाजा के दोनों पर डांस करने लगा।
चालक महेश के के मुताबिक डांस करने के बाद थोड़ा मन को हल्का लगा इसीलिए उसने डांस किया।देखिये वीडियो।।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में पूर्व अर्द्धसैनिक सम्मेलन : मुख्यमंत्री धामी ने लगाई घोषणाओं की झड़ी
Ad_RCHMCT