हल्द्वानी (बड़ी खबर)-अमित हत्याकांड का खुलासा हत्या के पीछे की पूरी कहानी के लिए पढें पूरी खबर।

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी – 24-12-2020 को वादीनी शालिनी पुत्री मंगल कुमार नि0 ब्यूरा खाम चाॅदमारी थाना काठगोदाम द्वारा स्वंय के भाई अमित कुमार को गोली मार दी है के सम्बन्ध में एक प्रार्थना पत्र निकिता पुत्री दिनेश कुमार, दिनेश कुमार पुत्र स्व0 लीलाधर, मीना देवी पत्नी दिनेश कुमार, अंकिता व कबिता पुत्री दिनेश कुमार नि0गण ब्यूरा खाम चाॅदमारी काठगोदाम के विरूद्व नामजद रिपोर्ट दर्ज करायी गयी उक्त घटित घटना के अनवारण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा टीम गठित करने हेतु आदेश दिये गये श्री अमित श्रीवास्तव पुलिस अधीक्ष नगर हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में व क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के नेतृत्व में प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना हाजा पर मु0एफ0आई0आर0 नम्बर-280/2020 धारा 302/120 बी भादवि पंजीकृत किया गया जिसकी विवेचना थानाध्यक्ष भगवान महर द्वारा की जा रही है दौराने विवचेना सी0सी0टी0वी0 फुटेज के आधार पर अभियुक्त हरीश पन्त पुत्र स्व0 रमेश चन्द्र पन्त नि0 ब्यूरा खाम चाॅदमारी काठगोदाम प्रकाश में आया दिनांक-02-01-2021 को पुलिस पार्टी द्वारा अभियुक्त को सुल्तान नगरी कालीचैड़ से गिरफ्तार किया गया था बाद पूछताछ अभियुक्त द्वारा अपनी निशादेही पर घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल तमन्चा 315 बोर व एक खोका कारतूए 315 बोर। घटना के दिन पहनी पैन्ट व घटना में प्रयुक्त की गयी मो0सा0 व 02 मोबाईल बरामद करवाये है व घटना के सम्बन्ध में बताया कि अमित के परिवार के साथ पूर्व में होटल का व्यवसाय खोला था व्यवसाय में दोनो के बीच मनमुटाव व आपसी रंजिश हो गयी थी के बाद घटना से 6-7 दिन पूर्व अभियुक्त ने अपनी पत्नी के मोबाईल में अमित के वड्सअप मैसेज देखे थे व अपने पत्नी को भी समझाया था व अमित की इसी बात को लेकर हत्या का प्लान बनाया था व बताया कि यदि मंगल को इसके लड़के के हरकत के बारे में बताता तो वह उल्टा मुझसे लड़ता व अपनी पत्नी को सम्भालने को कहता उसके बाद यदि मै कोई घटना करता तो मुझे पुलिस शक करती इसलिए मैने इसकी मारने की प्लानिंग बनायी थी 2-3 बार सलड़ी चन्दा देवी में इसके होटल के पास भी मास्क पहनकर मै। इसे मारने के लिए गया था तो वहाॅ पर बाप बेटे बैठते थे क्योकिं मेरे पास एक ही गोली थी इसलिए मैने इसे अकेले मारने की प्लानिंग बनायी थी मृतक के आते जाते समय में मृतक के गली में घूमता था मैने रैकी से यह पता कर लिया था कि इसके घर आने का समय 6से लेक 7 बजे का था घटना के दिन भी दारू पीकर मैने बाईक कैनाल रोड़ पर खड़ी कर इनकी गली में चला गया था जब मै वापस मुड़कर नीचे को आ रहा था तभी मो0सा0 आ गयी थी मैने भी मौका देखते ही गोली मारकर भाग गया था व मो0सा0 पकड़कर हाईडिल होते हुये घर को गया था दिखाने के लिए दुकान के पास मै भी खड़ा हो गया था उसके बाद चुपचाप घर चले गया था दूसरे दिन मृतक के घर पर गया था और शव आने से पहले ही शमशान घाट चला गया था ताकि मुझ पर कोई शक न करे व घटना के दिन घर से स्वेटर पहन कर निकला था व कैनाल रोड़ पर जाकर जैकेट व टोपी मास्क पहनकर घटना करने गया था बाद घटना जैकेट को नहर में फैंक दिया था ताकि कोई शक न कर सके न तलाश सके।
नाम अभियुक्त हरीश चन्द्र पन्त पुत्र स्व0 रमेश चन्द्र पन्त नि0 ला0न0-10 ब्यूरा खाम चाॅदमारी काठगोदाम जनपद नैनीतल उम्र-42 वर्ष बरामदगी
1- एक तमन्चा व 01 खोखा कारतूस 315 बोर
2- एक मो0सा0 मय हेलमेट घटना में प्रयुक्त
3- एक पैन्ट जो घटना के दिन पहनी थी
4- 02 मोबाईल एनड्राईड

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-(उत्तराखंड) हाजिरी लगाकर नदारद मिले प्रधानाध्यापक, निलंबित

पुलिस टीम मे मौजूद रहे भगवान महर थानाध्यक्ष थाना काठगोदाम ,उ0नि0 चन्द्रशेखर कन्याल ,उ0नि0 देवेन्द्र सिंह,उ0नि0 हरीश आर्य
,उ0नि0 दिलीप कुमार ,कानि0 मोहन जुकरिया ,कानि0 राजा राम सिह ,निरीक्षक रवि सैनी एसओजी प्रभारी ,कानि0 जितेन्द्र कुमार एसओजी,कानि0 विरेन्द्र चैहान एसओजी,कानि0 कुन्दन कठायत एसओजी,कानि0 त्रिलोक सिह एसओजी,किशन कुमार सर्विंलाश।

Happy Diwali
Happy Diwali
Happy Diwali
Shubh Diwali