हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज में होगी बड़ी भर्ती, सुविधाओं का भी विस्तार

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी: राजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी में रविवार को प्रथम वर्ष के एमबीबीएस छात्र-छात्राओं के लिए व्हाइटकोट सेरेमनी का आयोजन कॉलेज प्रेक्षागृह में भव्य रूप से संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ सांसद अजय भट्ट और चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने दीप प्रज्वलित कर किया।

इस अवसर पर वर्ष 2025-26 के 125 नए मेडिकल छात्रों को व्हाइटकोट पहनाकर महर्षि चरक की शपथ दिलाई गई और उन्हें उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी गईं।

यह भी पढ़ें 👉  आपात सेवाओं को मिलेगी फ्री वे – त्यौहारों में एम्बुलेंस और फायर ब्रिगेड के लिए खास इंतजाम

मुख्य अतिथि सांसद अजय भट्ट ने कहा कि उत्तराखंड चिकित्सा और स्वास्थ्य क्षेत्र में लगातार विकास कर रहा है। उन्होंने कहा कि दूर-दराज के क्षेत्रों में भी बेहतर चिकित्सा सुविधाएं और आधुनिक उपकरण उपलब्ध कराए जा रहे हैं। नए छात्रों को उन्होंने सेवा भाव के साथ इस क्षेत्र में आगे बढ़ने का आह्वान किया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी–काठगोदाम एवं रामनगर में शहरी नदी प्रबंधन योजना (URMP) हेतु स्थलीय निरीक्षण सम्पन्न

चिकित्सा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने बताया कि सरकार वर्तमान में 400 छात्रों को पीजी कोर्स के लिए वित्तीय सहायता दे रही है, जिससे 2027 तक राज्य में सभी चिकित्सा विशेषज्ञ उपलब्ध होंगे। उन्होंने बताया कि सहायक प्रोफेसरों की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू हो रही है, जिसमें हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज में 50 नई नियुक्तियां होंगी। साथ ही 125 नए चिकित्सकों को पांच- पांच परिवारों की स्वास्थ्य देखभाल की जिम्मेदारी भी सौंपी जाएगी। मंत्री ने मेडिकल कॉलेज में बेहतर सुविधाओं, खेलकूद और सांस्कृतिक कार्यक्रमों को बढ़ावा देने की भी जानकारी दी और नशा मुक्त राज्य बनाने का आह्वान किया।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल पुलिस का तगड़ी कार्यवाही: 99 अराजकतत्वों की धरपकड़

इस मौके पर विधायक बंशीधर भगत, मेयर गजराज सिंह बिष्ट, चिकित्सा निदेशक डॉ. अजय आर्या, कॉलेज प्राचार्य प्रो. जीएस तितियाल सहित अन्य अधिकारी और छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

Ad_RCHMCT