हल्द्वानी-सड़क हादसे मे साइकिल सवार किशोर की मौत,परिवार में मचा कोहराम।।

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी – क्षेत्र मे एक्सीडेंट कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं।दुघर्टना मे जन हानि भी हो रहीं हैं ताजा मामला हल्द्व का है जहाँ तेज रफ्तार कार ने एक छात्र को अपनी चपेट में ले कर मौत के घाट उतार दिया। इस घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है। बताया जाता है कि छात्र अपने स्कूल जाने के लिए साइकिल ठीक कराने साइकिल की दुकान पर गया था तथा लौटते समय यह हादसा हुआ मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर के आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में मां-बेटी की रहस्यमयी मौत,  पुलिस जांच में जुटी

मिली जानकारी के अनुसार मुखानी थाना क्षेत्र के फतेहपुर निवासी छात्र प्रियांश उप्रेती (17) पुत्र नवीन उप्रेती स्कूल जाने के लिए देर शाम अपनी साइकिल ठीक करा कर घर लौट रहा था जैसे ही वहां फतेहपुर कालाढूंगी मार्ग पर पहुंचा,तभी तेज गति से आती आल्टो कार ने उसे जोरदार टक्कर मार दी जिससे साइकिल सवार कार के नीचे आ गया जहां कुचलकर उसकी मौत हो गई।इस घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
उप निरीक्षक महेश जोशी ने बताया कि घटना की सूचना के बाद कार को जब्त कर कार चालक को हिरासत में ले लिया गया है तथा शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए हल्द्वानी भेज दिया है।