नैनीताल पुलिस की यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही
नशे में वाहन चलाने और नशे में वाहन चलाकर कार को टक्कर मारकर क्षतिग्रस्त करने वाले 02 लोगों को किया गिरफ्तार, वाहन सीज
Corbetthalchal haldwani-डॉ०मंजूनाथ टीसी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा सभी थाना प्रभारियों को जनपद में यातायात नियमों का उल्लंघन करने तथा नशे में वाहन चलाने वालों के विरुद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही किए जाने हेतु निर्देशित किया गया है।
जिस आदेशानुसार श्री मनोज कुमार कत्याल पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी एवं श्री नितिन लोहनी क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में श्री विमल कुमार मिश्रा थानाध्यक्ष काठगोदाम के नेत्तृत्व में पुलिस टीम द्वारा नशे में वाहन चलाने और नशे में वाहन चलाकर कार को टक्कर मारकर क्षतिग्रत्स करने वाले 02 लोगों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही की गई।
बुधवार को सायं में डायल 112 के माध्यम से सूचना मिली कि बृजलाल अस्पताल के पास एक डम्पर चालक ने कार में पीछे से टक्कर मारकर भाग गया है। इस सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए काठगोदाम पुलिस ने मौके पर जाकर डम्पर चालक को मय वाहन शीशमहल के पास पकड़ लिया। मौके पर एल्कोमीटर से टेस्ट किया गया तो डंपर चालक को नशे में पाए जाने पर डंपर वाहन संख्या UK05CA 14 18 के वाहन चालक मनोज सिंह पुत्र जीत सिंह निवासी ग्राम मंडलशेरा, थाना व जिला बागेश्वर को गिरफ्तार किया गया और वाहन को भी सीज किया गया। डंपर चालक ने शराब की नशे में वाहन चलाकर लापरवाही से कार चालक uk04S9605 में पीछे से टक्कर मार दी थी जिससे कार पीछे से क्षतिग्रस्त हो गई । कोई जनहानि नहीं हुई है।
पुलिस टीम
▫️उपनिरीक्षक दिलीप कुमार चौकी प्रभारी मल्ला काठगोदाम
▫️हेड कांस्टेबल सुरेंद्र सिंह
▫️कांस्टेबल योगेश कुमार
वहीं गुरुवार को पुलिस टीम द्वारा काठगोदाम क्षेत्र में सघन चैकिंग अभियान के दौरान शराब के नशे में वाहन चलाने वाले इशू कश्यप पुत्र नत्थू लाल निवासी राजपुरा हल्द्वानी नैनीताल को गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध धारा 185 एमवीएक्ट के अन्तर्गत नियमानुसार चालानी कार्यावाही कर वाहन को सीज किया गया।
पुलिस टीम का विवरण:-
1- उ0नि0 दिलीप कुमार
2- कांस्टेबल योगेश कुमार




