प्रदर्शन कर रहे पूर्व कांग्रेसी विधायक गणेश गोदियाल समेत 100 कार्यकर्ता गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

देहरादून। बेरोजगार युवाओं के प्रदर्शन के दौरान हुए पथराव के मामले में जेल गए अपने नेताओं की रिहाई की मांग को लेकर युवाओं का प्रदर्शन जारी है।

यह भी पढ़ें 👉  ग्रामीण अर्थव्यवस्था को गति देने के लिए सरकार ने उठाए कई अहम कदम, लौटे 6282 लोग

अभिषेक टावर के पास प्रदर्शन कर रहे युवाओं के साथ कांग्रेस के नेता भी धरने पर बैठ गए। इस दौरान मामला बढ़ने पर प्रदर्शन कर रहे पूर्व कांग्रेसी विधायक गणेश गोदियाल समेत 100 कार्यकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। सभी को पुलिस लाइन ले जाया गया है। वहीं, जिला न्यायालय के बाहर बैठे युवाओं के साथ उनके परिजन भी आए। प्रशासन समझाने का प्रयास कर रहा है, लेकिन युवा मानने को तैयार नहीं है।

Ad_RCHMCT