चार धाम हेतु अब तक हुए 1,14,553 पंजीकरण 

ख़बर शेयर करें -

देहरादून / नई दिल्ली। विगत 21 फरवरी से प्रारंभ हुए चार धाम के लिए श्रद्धालुओं के पंजीकरण की कुल संख्या 1 लाख से अधिक पहुँच गई है।

यह भी पढ़ें 👉   उत्तराखंडः पिट्ठू बैग में की जा रही थी गांजा तस्करी, चेकिंग में दबोचा

राज्य पर्यटन विभाग द्वारा जारी आँकड़े के अनुसार आज तक कुल 1,14,553 श्रद्धालुओं ने यात्रा के लिए पंजीकरण कराया। इस वर्ष चार धाम हेतु पंजीकरण के लिए चार माध्यम अपनाए गये हैं। श्रद्धालु यात्रा के लिए वेबसाइट, कॉल के द्वारा, व्हाट्सएप और मोबाइल ऐप के जरिए अपना पंजीकरण करा सकते हैं। जहाँ अब तक वेबसाइट के जरिए 92,397 श्रद्धालुओं का पंजीकरण किया गया, वहीं मोबाइल ऐप और व्हाट्सएप के जरिए क्रमश: 14,910 और 7,246 श्रद्धालु पंजीकृत किए गये।