corbetthalchal रामनगर-पीएनजी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामनगर में 27 सितम्बर को होने वाले छात्र संघ चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया सम्पन्न हो चुकी है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ.नरेश कुमार ने बताया कि नामांकन पूर्वाह्न 11:00 बजे से अपराह्न 3:00 बजे तक महाविद्यालय के पुस्तकालय भवन में सम्पन्न हुआ जिसमें अध्यक्ष पद हेतु दीपक सिंह रावत, कंचन पाण्डे, कृष्ण कुमार, नितेश कुमार शर्मा व मौ.समीर अहमद कुरैशी सहित कुल पांच ने नामांकन के लिए पर्चा दाखिल किया है।
छात्र उपाध्यक्ष हेतु मनोज कुमार पाण्डे, छात्रा उपाध्यक्ष हेतु खुशी कश्यप ने नामांकन कराया।सचिव पद हेतु मनीष जोशी व विजय बिष्ट ने आवेदन किया है। सांस्कृतिक सचिव हेतु केवल एक नामांकन कृतिका मंदोलिया ने कराया। संयुक्त सचिव पद हेतु अभिनव लटवाल व बिलाल जाफरी ने आवेदन किया। कोषाध्यक्ष पद हेतु संक्रान्त सिंह ने नामांकन पत्र दाखिल किया। कला, वाणिज्य एवं विज्ञान संकाय प्रतिनिधि में किसी ने भी नामांकन नहीं कराया।
विश्वविद्यालय प्रतिनिधि हेतु केवल रोहित नेगी ने नामांकन कराया है। इस प्रकार छात्र उपाध्यक्ष, छात्रा उपाध्यक्ष ,सांस्कृतिक सचिव, कोषाध्यक्ष एवं विश्वविद्यालय प्रतिनिधि हेतु केवल एक एक नामांकन हुआ है।महाविद्यालय में छात्र छात्राएं छात्र संघ निर्वाचन हेतु अत्यंत उत्साहित है। कल 25 सितम्बर को पूर्वाह्न 10:00 बजे से 12:00 बजे तक नामांकन प्रपत्रों की वैधता की जांच होगी, उसके बाद 01बजे से अपराह्न 3 बजे तक नाम वापसी होगी।
प्रपत्रों की जांच के बाद अपराह्न 4 बजे वैध प्रत्याशियों की सूची जारी की जाएगी। नामांकन प्रक्रिया को सम्पन्न कराने हेतु प्राचार्य प्रो.एम.सी.पाण्डे,चीफ प्रॉक्टर प्रो.एस.एस.मौर्या व मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ.नरेश कुमार ने महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकों, शिक्षणेत्तर कार्मिकों सहित स्थानीय प्रशासन एवं पुलिस विभाग का धन्यवाद ज्ञापित किया।




