Corbetthalchal Panchayat Chunav रामनगर:-त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए बुधवार को शुरू हुई नामांकन प्रक्रिया के पहले दिन निर्वाचन कार्यालय में विभिन्न पदों पर कुल 14 नामांकन प्राप्त हुए। विकास खण्ड में सदस्य ग्राम पंचायत के कुल 456, प्रधान ग्राम पंचायत के 50, क्षेत्र पंचायत सदस्य के 31 तथा जिला पंचायत सदस्य के तीन पद हैं। जिला पंचायत सदस्यों केडी नामांकन की प्रक्रिया जिला मुख्यालय नैनीताल से संचालित की जायेगी।
स्थानीय निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को सदस्य ग्राम प्रधान पद के लिए अनुसूचित जाति महिला पद पर एक प्रत्याशी ने ही अपना नामांकन दाखिल किया। ग्राम प्रधान पर अनुसूचित जनजाति आरक्षित सीट पर एक पुरुष, अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित सीट पर एक महिला तथा दो पुरुषों तथा अनारक्षित पद पर दो पुरुष प्रत्याशियों द्वारा अपना नामांकन दाखिल किया किया।
क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए सात नामांकन प्राप्त हुए। अनुसूचित जाति महिला के लिए आरक्षित क्षेत्र से 4, ओबीसी पुरुष वर्ग से 1 तथा सामान्य वर्ग से 2 पुरुष प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल किया। नामांकन पत्रों की बिक्री के दूसरे दिन कुल 208 नामांकन पत्रों की बिक्री हुई। जिसमें सदस्य ग्राम पंचायत के लिए 40 नामांकन, ग्राम प्रधान के लिए 103 नामांकन तथा क्षेत्र पंचायत सदस्य पद के लिए 65 नामांकन पत्रों की बिक्री हुई।


