यहां के 2 छात्रों का बड़ी कंपनी में हुआ चयन

ख़बर शेयर करें -

भारत के चुनिंदा विश्वविद्यालय में शुमार पंतनगर विश्व विद्यालय में बड़ी कंपनियों में यहां के छात्रों की सेवा में जाने का सिलसिला जारी है यहां का सेवायोजन एवं परामर्श निदेशालय के प्रयासों से कृषि घ क्षेत्रों में अच्छे अनुबंध पर स्टूडेंट नौकरी के लिए जा रहे हैं इसी कड़ी में बीते रोज यारा फर्टिलाइजर्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड जो एक निजी कंपनी है, जिसे 12 साल दिनॉक 19 अप्रैल 2011 को निगमित किया गया था। यारा फर्टिलाइजर्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड को विदेशी कंपनी की सहायक कंपनी के रूप में वर्गीकृत किया गया है ।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंडः CM धामी ने 271 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की वित्तीय मंजूरी

तथा कंपनी ने र्स्माट टेक राइट एडवाइस के ब्राड प्रस्ताव के साथ अपना 360 डिग्री विज्ञापन अभियान शुरू किया है, इसमें चयन के लिए सेवायोजन एवं परामर्श निदेशालय के माध्यम से दो छात्रों को दोनों संस्थानों में चयनित किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानीः संदिग्ध हालात में फंदे पर लटके मिले व्यापारी दंपत्ति के शव


चयनित विद्यार्थियों को प्रषिक्षण के उपरान्त लगभग 3.5 से 6 लाख वित्तिय पैकेज तथा अन्य सुविधाए प्रतिवर्ष देय होगी। विश्वविद्यालय के कुलपति, डा. ए.के. शुक्ला ने सेवायोजन एवं परामर्ष निदेशालय के प्रयासो की सराहना की तथा चयनित विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी है।

यह भी पढ़ें 👉  बनभूलपुरा में ‘फोर्स तैनाती मोड’ः  ड्रोन निगरानी से लेकर जीरो ज़ोन तक, प्रशासन का अलर्ट प्लान

सेवायोजन एवं परामर्श निदेशक, डा. दीपा विनय ने भी सफल विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी तथा बताया कि इसी प्रकार अन्य क्षेत्रों में भी यह निदेशालय प्रयासरत है तथा अधिक से अधिक विद्यार्थियों का चयन बड़ी कंपनियों में हो सके।

Ad_RCHMCT