प्रमोशन से रोक हटना, सामूहिक संघर्ष का परिणाम”-घिल्डियाल
रामनगर
प्रमोशन पर लगी रोक हटने के बाद आज 17 दिन से चल रही हड़ताल के स्थगित होने पर कर्मचारियों द्वारा संघ भवन में एक दूसरे को बधाई दी।
जनरल-ओ0बी0सी0 एसोसिएशन के मण्डलीय प्रवक्ता तारा चन्द्र घिल्डियाल द्वारा कहा कि यह जीत कर्मचारियों के सामूहिक संघर्ष की जीत है। बजट सत्र के बाद सरकार पर दबाव बनाया जाएगा कि वह उत्तर प्रदेश की तर्ज पर इस सम्बन्ध में एक्ट पारित करे।
सभी कर्मचारियों द्वारा एक स्वर में माननीय मुख्यमंत्री जी का आभार व्यक्त किया गया।
संघ के संयोजक मनमोहन बिष्ट द्वारा कर्मचारियों तथा आन्दोलन में समर्थन देने वाले सभी सामाजिक संगठनों का धन्यवाद ज्ञापित किया।
अन्त में मिठाई बाँटकर सभी कर्मचारियों द्वारा जीत का जश्न मनाया गया।
खुशी के इस मौके पर अजेंद्र जोशी,उमाशंकर कुकरेती,रविन्द्र चौरसिया,ग्रेट वालिया, के0सी0 उनियाल,अर्जुन सिंह परवाल, शैलेन्द्र भंडारी, मोहित रघुवंशी,मीरा बोरा,मीरा कठायत सामाजिक संगठन से बलवन्त सिंह भरड़ा, विनोद पडलिया, हरेन्द्र बिष्ट तथा हेम चन्द्र भट्ट आदि उपस्थित रहे।