सड़क किनारे खड़ी कार में लगी भयंकर आग, मचा हड़कंप

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में सड़क किनारे खड़ी कार अचानक आग का गोला बन गई। इससे आस-पास हड़कंप मच गया। यह घटना देहरादून जिले के हरिद्वार रोड स्थित कृषि उत्पादन मंडी समिति के पास हुई, जहां खड़ी एक कार में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि देखते ही देखते कार पूरी तरह जलने लगी। स्थानीय लोग आग बुझाने की कोशिश में जुटे, लेकिन उनका प्रयास नाकाम साबित हुआ।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री धामी ने संजीवनी किट की लॉन्च, चार धाम यात्रा में स्वास्थ्य सेवाएं सुनिश्चित

घटना के समय कार के पास कोई मौजूद नहीं था, जिससे बड़ी दुर्घटना टल गई। स्थानीय लोग बाल्टी से पानी डालकर आग बुझाने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन आग इतनी भयंकर थी कि इस पर काबू पाना मुश्किल हो गया। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम घटनास्थल पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक कार पूरी तरह जलकर खाक हो चुकी थी।

यह भी पढ़ें 👉  नहाने के दौरान गंगा नदी में बहा बैंक का कर्मचारी, खोजबीन

यह घटना हरिद्वार रोड स्थित कोयल घाटी में हुई, जहां सड़क के किनारे खड़ी कार में आग लगी। आग इतनी भयावह थी कि कुछ ही मिनटों में कार पूरी तरह जल गई। यदि थोड़ी सी भी देर हो जाती, तो पास में खड़ा विशाल पेड़ भी आग की चपेट में आ सकता था, जिससे एक बड़ा हादसा हो सकता था।

प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया गया है। कार एक होटल व्यवसायी की थी, जो घटना के समय मौके पर मौजूद नहीं थे। सूचना मिलने पर जब वह घटनास्थल पर पहुंचे, तब तक उनकी कार पूरी तरह जल चुकी थी। इस घटना ने स्थानीय लोगों में खलबली मचा दी, और यह एक चेतावनी बन गई कि किसी भी तरह की आग से बचाव के लिए और भी सतर्कता बरती जानी चाहिए।