यहां दुकान में लगी आग, युवक की दर्दनाक मौत

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। बीती देर एक दुकान में आग लगने से युवक की मौत हो गई। युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त बताया जा रहा है। सूचना पर पहुंचे इमकल वाहन ने आग पर काबू पाया। अग्निकांड में हजारों रूपए के नुकसान की आशंका है।

मूलरूप से बिजनौर के रहने वाले धर्मेंद्र कुमार पुत्र खीम सिंह हिम्मतपुर मल्ला में दो दुकानें किराए पर ली हुई है। एक दुकान में वह अपने परिवार में रहता है जबकि दूसरी दुकान में वह चाय पानी का कारोबार करता है। उसी दुकान में बिजनौर का ही रहने वाला गौरव नामक युवक भी काम करता है।

यह भी पढ़ें 👉   अब कालाढूंगी का प्रभार संभालेगा ये अधिकारी, नैनीताल डीएम ने दिए आदेश

बताया जा रहा है कि बीती देर दुकान में आग लग गई जिससे गौरव गंभीर रूप से ढुलस गया। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस और दमकल को दी। मौके पर पहुंचे दमकल ने आग पर काबू पाया और गंभीर रूप से झुलसे गौरव को एसटीएच पहुंचाया जहां गौरव का डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। आग के कारणों का पता नहीं चल पाया है। बताया जा रहा है कि आग लगने के बाद दुकान में रखा सिलेंडर भी फट गया था।

Ad_RCHMCT