पुष्कर सोसायटी में कृष्ण रूप सज्जा प्रतियोगिता का हुआ भव्य आयोजन

ख़बर शेयर करें -

Corbetthalchalरामनगर (नैनीताल)- पुष्कर सोसायटी द्वारा रविवार को आस्थान मॉल, रामनगर में कृष्ण रूप सज्जा प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में आयोजित इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में समाज के विभिन्न वर्गों से बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। मंच पर बाल गोपाल के रूप में बच्चों की सजीव प्रस्तुतियाँ देखकर दर्शक भावविभोर हो उठे।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नगर अध्यक्ष भाजपा रामनगर, भूपेन्द्र सिंह खाती जी उपस्थित रहे। निर्णायक मंडल में आशीष वर्मा जी (प्रभु जी) तथा मोहान पाठक जी (स्वर साधना संगीत विद्यालय) शामिल रहे।

यह भी पढ़ें 👉  गर्जिया मेला-गर्जिया में प्रशासन की बैठक: सुरक्षा, पार्किंग और महिलाओं की सुविधा पर विशेष ध्यान

कार्यक्रम का संचालन अनिता रावत, प्रिंसिपल ग्रोइंग बड्स स्कूल ने किया। सोसायटी की सक्रिय सदस्याएँ नीतू चौहान, नीमा कश्मीरा, प्राची, हेमा जोशी, त्रिप्ती शर्मा, आध्या, खुशी एवं महक ने आयोजन की सफलता में सराहनीय योगदान दिया।

प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने कृष्ण-राधा रूप सज्जा, नृत्य एवं मेहंदी प्रतियोगिताओं में अपनी कला का शानदार प्रदर्शन किया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड स्थापना दिवस पर हल्द्वानी में भव्य सैनिक सम्मेलन, पूर्व सैनिक करेंगे भागीदारी

सब जूनियर कैटेगरी में विजेता रहे –
राधिका रावत, वैभवी, अन्विका, विद्या, प्रनिका, मायरा, क्रीहिव गोयल, अद्विक, अर्हान, नक्श, क्रिसिव और धैर्य।

जूनियर कैटेगरी में विजेता रहे –
पूनम, पिहू, पाखी, आकांक्षा, दिया असवाल, दिव्यांशी पाल, नीतू, प्रीति जलाल, नितिन, आदित्य, हेमंत और मेडियंस।

मुख्य अतिथि भूपेन्द्र सिंह खाती जी ने कहा कि इस प्रकार के सांस्कृतिक आयोजन बच्चों में धार्मिक एवं सांस्कृतिक मूल्यों का संचार करते हैं और उन्हें अपनी प्रतिभा निखारने का अवसर प्रदान करते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  संस्कृति और गौरव का संगम: उत्तराखंड 25 साल पूरे, पीएम मोदी करेंगे शिरकत

कार्यक्रम की सफलता पर पुष्कर सोसायटी की डायरेक्टर श्रीमती पूनम गुप्ता ने कहा कि “यह आयोजन बच्चों में भगवान श्रीकृष्ण के प्रति श्रद्धा, संस्कृति और कला को बढ़ावा देने का एक माध्यम है। सोसायटी भविष्य में भी ऐसे आयोजनों के माध्यम से बच्चों की प्रतिभा को मंच प्रदान करती रहेगी।”

अंत में पूनम गुप्ता ने सभी प्रतिभागियों, निर्णायकों एवं उपस्थित अतिथियों का आभार प्रकट किया।

Ad_RCHMCT