यहां विकास भवन सभागार में डीएम की अध्यक्षता में हुई जिला समन्वय समिति एवं जिला स्तरीय समीक्षा समिति (डीसीसी/डीएलआरसी) की बैठक आयोजित

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर से अब तक की बड़ी खबर सामने आ रही है यहां पर जिलाधिकारी युगल किशोर पंत की अध्यक्षता में आज को देर सांय विकास भवन सभागर में जिला समन्वय समिति एवं जिला स्तरीय समीक्षा समिति (डीसीसी/डीएलआरसी) की बैठक आयोजित हुई।

उन्होने सभी बैंको को निर्देश दिये कि केन्द्र/राज्य की स्वरोजगार परक योजना से सम्बन्धी जो भी आवेदन प्राप्त होते है उसे प्राथमिकता के आधार पर सभी आवेदनों का परीक्षण कर निस्तारण करना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा यदि किसी आवेदन में कोई कमी पायी जाती है तो सम्बन्धित आवेदक से वार्ता कर आवेदन को पूर्ण करते हुये एमएसवाई पोर्टल पर अपडेट करें।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- इस इलाके में तीन दिन के लिए स्कूलों में छुट्टी

उन्होने बैंको को कड़े निर्देश देते हुये कहा कि यदि किसी भी बैंक शाखा द्वारा योजना से सम्बन्धित आवेदनों को समय से निस्तारण नही किया गया उसके खिलाफ कठोर कार्यवाही अमल मंे लायी जायेगी। उन्होने बैंको के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिये कि किसी भी आवेदनकर्ता को बैंको के बार-बार चक्कर न लगवाये।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-SSP NAINITAL प्रहलाद नारायण मीणा की सराहनीय पहल "समाधान", अब नहीं लगाने पड़ेंगे कार्यालयों के चक्कर, एक संदेश पर होगा समस्या का निस्तारण

उन्होने महाप्रबन्धक उद्योग कोे प्राप्त आवेदनों का बैंकों से समन्वय स्थापित कर शीघ्र निस्तारण कराने के निर्देश दिये।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आशीष भटगांई, परियोना प्रबन्धक स्वजल हिमांशु जोशी, लीड बैंक अधिकारी एसएस जंगपांगी, महाप्रबन्धक उद्योग चंचल बोहरा, नगर आयुक्त काशीपुर विवेक राय, मुख्य कृषि अधिकारी एके वर्मा, जिला पर्यटन अधिकारी पीके गौतम, जिला समाज कल्याण अधिकारी अमन अनिरूद्ध, सहित सम्बन्धित बैंको के शाखा प्रबन्धक उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- शोभायात्रा के चलते शुक्रवार को लागू रहेगा डायवर्जन प्लान

Happy Diwali
Happy Diwali
Happy Diwali
Shubh Diwali