उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले में अपराधिक गतिविधियां दिन पर दिन बढ़ती जा रही है जिसकी वजह से यहां पर अपराधी गतिविधियां बेलगाम होती जा रही है एक ऐसा ही मामला उधम सिंह नगर जिले के किच्छा क्षेत्र से सामने आ रहा है यहां पर बदमाशों द्वारा गत दिवस रात अंबेडकर चौक के निकट खन्ना राइस मिल में चौकीदार पर जानलेवा हमला कर 65 हजार की नकदी समेत अन्य सामान ले जाने की मामले के खुलासे को लेकर खन्ना राईस मिल में व्यापार मण्डल पदाधिकारियों, राईस मिलर्स एसोसिएशन, गल्ला आढ़त एसोशिएशन, फ्रूट एसोशिएशन की एक बैठक आयोजित की गयी।
इसी दौरान व्यापार मण्डल अध्यक्ष राजकुमार बजाज ने पुलिस क्षेत्राधिकारी ओम प्रकाश शर्मा तथा प्रभारी निरीक्षक धीरेन्द्र कुमार को खन्ना राईस मिल में मौके पर बुलाकर वार्ता आयोजित की। जिसमें पुलिस क्षेत्राधिकारी ने तीन दिन के भीतर मामले के खुलासे का आश्वासन दिया। इस दौरान व्यापार मण्डल अध्यक्ष राजकुमार बजाज ने कहा कि यदि जल्द ही मामले का खुलासा नहीं किया गया तो व्यापारी अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे।
इस दौरान व्यापार मण्डल अध्यक्ष राजकुमार बजाज, विजय अरोरा, नितिन फुटेला, अभय प्रताप सिंह रामबाबू, संजीव खन्ना, नरेंद्र कनौडिया, खैराती लाल दुआ, संदीप गर्ग, युवा व्यापार मण्डल अध्यक्ष उदित अग्रवाल, कोषाध्यक्ष सचिन जिंदल, संजय जिंदल, मनोहर कक्कड़, पवन शर्मा, सौरभ अरोरा, सोम अरोरा, गोविंद समेत दर्जनों व्यापारी व समाजसेवी मौजूद थे




