नैनीताल में रोंगटे खड़े कर देने वाला हादसा: तेज रफ्तार कार ने तीन लोगों को कुचला

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला नैनीताल के तल्लीताल क्षेत्र का है, जहां फांसी गदेरा में गुरुवार सुबह एक तेज रफ्तार कार ने तीन लोगों को रौंद दिया। हादसे के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग और राहगीर मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक कार चालक और उसका साथी फरार हो चुके थे।

यह भी पढ़ें 👉  प्यार का जाल बना जानलेवा साज़िशः पत्नी और प्रेमी ने घर में मचाया आतंक!

स्थानीय लोगों की मदद से कार के नीचे दबे तीनों घायलों को बाहर निकाला गया और तत्काल बीडी पांडे अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। घायलों में से बिहारी लाल की हालत गंभीर बनी हुई है, जिन्हें बेहतर उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर किया जा रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार हरि नगर निवासी बिहारी लाल, पप्पू और राजेश लाल गुरुवार सुबह पेंटिंग का काम करने के लिए राज भवन मार्ग स्थित आर्मी गेस्ट हाउस जा रहे थे। इसी दौरान चढ़ाई पर तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी। आरोप है कि टक्कर के बाद भी चालक नहीं रुका और तीनों को कुचलते हुए आगे बढ़ गया। बाद में कार को सड़क पर छोड़कर चालक और उसका साथी मौके से फरार हो गए।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंडः एकाएक धधक उठा कबाड़ का गोदाम, घर छोड़कर भागे लोग

सीओ रविकांत सेमवाल ने बताया कि हादसे में शामिल वाहन को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। प्रारंभिक जानकारी में वाहन चालक के पुलिसकर्मी होने की बात सामने आई है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम गठित कर दी गई है और जल्द ही उन्हें पकड़ लिया जाएगा।

Ad_RCHMCT