रामनगर-यहां ब्लॉक संसाधन केंद्र के सभागार में आयोजित ब्लॉक स्तरीय मैथ्स विजार्ड एवं स्पेलिंग जीनियस प्रतियोगिता में प्राथमिक के बच्चों ने अपने जौहर दिखाए।
बी. आर.सी. मैं आयोजित इस प्रतियोगिता में संकुल स्तरों से चयनित प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त बच्चों द्वारा प्रतिभाग किया गया जिसमें मैथ्स विजार्ड में राजकीय प्राथमिक विद्यालय थारी के छात्र अभय कुमार प्रथम, पीरुमदारा की प्रियांशी द्वितीय तथा शिवपुरी बैलजोड़ी की छात्रा तूबा तृतीय स्थान पर रही।
इंग्लिश स्पेलिंग जीनियस में राजकीय प्राथमिक विद्यालय गर्वेश्वर की खुशनुमा प्रथम जबकि हिम्मतपुर ब्लॉक का छात्र शुभम द्वितीय तथा राजकीय प्राथमिक विद्यालय पिरुमदारा के आदिल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
ब्लॉक स्तर पर विजेता छात्र जनपद स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे विजेताओं को पुरस्कृत करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी हवलदार प्रसाद एवं ब्लॉक कोऑर्डिनेटर मनोज तिवारी ने कहा की ग्रामीण अंचल में भी प्रतिभाओं की कमी नहीं है केवल आवश्यकता है इन्हें तरासने हेतु विशेष प्रयास किए जाने की।
निर्णायक मंडल इंग्लिश स्पेलिंग जीनियस में नरेंद्र बिष्ट प्रवक्ता किसान इंटर कॉलेज, कुमारी सारिका चौहान राजकीय कन्या उच्च प्राथमिक विद्यालय पीरूमद्रारा,
जबकि मैथ्स विजार्ड प्रतियोगिता में तनुजा रावत उच्च प्राथमिक विद्यालय बेदाझाल, एवं श्रीमती पुष्पा बलोदी राजकीय हाई स्कूल चिलकिया रहे।
संकुल समन्वयक जोगीपुरा सुरेश चौधरी के संचालन में आयोजित इस कार्यक्रम में प्रधानाध्यापक महेंद्र सिंह सैनी, विक्रांत कुमार,श्रीमती विमला भंडारी, रश्मि जोशी,कमलकांत पांडे ,दयावती पोखरिया ,शशि जोशी सुनील कुमार ,विजय चौधरी ,अलाउद्दीन आनंद बल्लभ, सफीकुर रहमान, खेमानंद , कैलाश चंद,गीता जोशी आदि उपस्थित रहे।