उधार ली गई रकम वापस मांगने पर मौसी को धमका रहे आरोपी, मुकदमा दर्ज

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। एक महिला ने बहिन के पुत्रों पर उधार लिया गया पैसा वापस न करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।

पुलिस को सौंपी तहरीर में राजेंद्र नगर, राजपुरा निवासी मीना सोलंकी पत्नी उदल सिंह सोलंकी ने कहा है कि उसने कुछ समय पूर्व अपनी बहिन पुष्पा के कहने पर उसके पुत्रों अतुल व अरूण को 70 हजार रूपये की रकम दिला दी। लेकिन इसके बाद यह लोग इस रकम को वापस नहीं लौटा रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानीः ऑपरेशन रोमियो में 205 मनचलों पर कार्रवाई, 247 वाहन चालकों पर भी शिकंजा

पैसे वापस मांगने पर उसे जान से मारने की धमकी दी जा रही है। आरोप है कि यह लोग उसके घर में घुसकर उसके साथ गाली गलौज करते रहते हैं। पीड़िता ने आरोपियों से जानमाल का खतरा बताया है। तहरीर के आाधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है।