आदर्श रामलीला कमेटी, भवानीगंज प्रबंध कार्यकारिणी हेतु प्रदीप शर्मा अध्यक्ष व राजीव अग्रवाल सचिव निर्वाचित हुऐ

ख़बर शेयर करें -

Corbetthalchalरामनगर-आदर्श रामलीला कमेटी, भवानीगंज (रजि.) की प्रबंध कार्यकारिणी हेतु सम्पन्न हुये चुनाव में प्रदीप शर्मा अध्यक्ष व राजीव अग्रवाल मोनू सचिव निर्वाचित हुये।

नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को उपजिलाधिकारी प्रमोद कुमार के पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी गयी। चुनाव अधिकारी गणेश कुमार गगन एडवोकेट ने जानकारी देते हुये बताया कि आदर्श रामलीला समिति प्रबंधन कार्यकारिणी हेतु आठ पदों पर चुनाव होना था जिसके लिये 30 व 31 जुलाई को मतपत्रों की बिक्री एवं नामांकन की प्रक्रिया हुई तथा 3 अगस्त रविवार को मतदान व मतगणना की प्रक्रिया की सम्पन्न हुयी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंडः जल विद्युत परियोजना स्थल पर बड़ा भूस्खलन, आठ श्रमिक घायल

उनके अनुसार जिसमे से चार पदों पर निर्विरोध पदाधिकारी चुने गये व चार पदों पर चुनाव सम्पन्न हुये जिस हेतु 117 मतदाताओं में से 96 मतदाताओ ने मतदान किया जिसमें 2 वोट कैंसिल हो गये बाकी शेष बचे मतों की पांच राउंड में मतगणना हुयी जिसमे अध्यक्ष पद हेतु दो उम्मीदवारो में  प्रदीप कुमार शर्मा (पुठिया) को 74 वोट मिले व ओमप्रकाश को 21 वोट मिले, सचिव के पद पर दो उमीदवारों में राजीव अग्रवाल मोनू को 52 वोट व नमित अग्रवाल को 44 वोट मिले, संयुक्त मंत्री पद पर दो उम्मीदवारो में ओमप्रकाश आर्यवंशी को 59 वोट व संजय गुप्ता को 36 वोट मिले,  कोषाध्यक्ष पद पर दो उम्मीदवारो बृज किशोर चंद्रा को 71 वोट व मयंक रोत को 25 वोट मिले।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में मौसम का बिगड़ा मिजाज, 5 अगस्त तक जारी रहेगा भारी बारिश का दौर

इसके अलावा महा प्रबंधक हेतु सुनील शर्मा पप्पी, सहायक महा प्रबंधक हेतु कृष्ण कुमार शर्मा, उपाध्यक्ष हेतु मुनीष चंद्रा, सहायक उपाध्यक्ष हेतु जीवन सिंह निर्विरोध निर्वाचित हुये है। विजयी पदाधिकारियों को उपजिलाधिकारी प्रमोद कुमार ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ग्रहण करायी।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-(देहरादून) शासन से बड़ी खबर, आईएएस (IAS) अधिकारियों के स्थानान्तरण/तैनाती आदेश जारी

शपथ ग्रहण के बाद नव निर्वाचित कार्यकारिणी की बैठक सम्पन्न हुयी जिसमे मंदिर के हित मे कार्य किये जाने व आगामी दिनों में रामलीला को सम्पन्न कराये जाने का निर्णय लिया गया। नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को विभिन्न सामाजिक व राजनीतिक संगठनों के द्वारा बधाइयां दी गयी है।

Ad_RCHMCT