Corbetthalchal रामनगर (नैनीताल) त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2025 के सफल व शांतिपूर्ण संचालन के लिए रविवार को तहसील सभागार रामनगर में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता अपर जिलाधिकारी (एडीएम) विवेक राय ने की। इस दौरान उन्होंने चुनाव से संबंधित सभी तैयारियों की विस्तार से समीक्षा की।
बैठक में उपजिलाधिकारी प्रमोद कुमार, तहसीलदार मनीषा मारकाना सहित निर्वाचन से जुड़े सभी राजस्व अधिकारी व कार्मिक उपस्थित रहे। एडीएम ने तहसील क्षेत्र के आपदा संवेदनशील मतदान केंद्रों की विशेष रूप से समीक्षा की और चुकम, क्यारी, टेढ़ा, पाटकोट व अन्य पहाड़ी क्षेत्रों की स्थिति के बारे में जानकारी ली।
उन्होंने निर्देश दिए कि बरसात के मौसम को देखते हुए संवेदनशील क्षेत्रों में मतदान दलों की समय पर पहुंच सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि जिन क्षेत्रों में नदी, नाले, गधेरों में जल स्तर बढ़ने की संभावना है, वहां जेसीबी मशीन अथवा वैकल्पिक संसाधन पहले से तैयार रखे जाएं, ताकि किसी प्रकार की आपदा की स्थिति से प्रभावी रूप से निपटा जा सके।
बैठक में सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि निर्वाचन की सभी व्यवस्थाएं समय से पूर्ण की जाएं और मतदाताओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करना प्रशासन की प्राथमिकता है।




