रामनगर-मतदान दिवस पर मतदान की शपथ दिलायी।।

ख़बर शेयर करें -

चन्द्रशेखर जोशी

रामनगर-आगामी 14 फरवरी को विधानसभा चुनाव में निष्पक्ष व निर्भीक मतदान हेतु बीएलओ के द्वारा अपने-2 बूथों में मतदान शपथ दिलायी गयी।

यह भी पढ़ें 👉  स्विफ्ट कार में छुपा था भारी ड्रग्स का माल, पुलिस ने किया खुलासा, तस्कर अभी फरार

मंगलवार को मतदान दिवस के अवसर पर नगर के वार्ड 18 के मोतीमहल स्कूल में बीएलओ पूनम गोला व जीपीपी स्कूल में बीएलओ मीरा भारती के द्वारा शपथग्रहण करायी गयी।

यह भी पढ़ें 👉  वफादारी निकली नकली! भरोसे की आड़ में नौकरानी ने कर डाली लाखों की चोरी

इस अवसर पर बीएलओ पूनम गोला, बीएलओ विनीता शर्मा, बीएलओ मीरा भारती, बीएलओ चाँदनी, सहायक बीएलओ गीता भारती, सभासद प्रतिनिधि डॉ. ज़फर सैफ़ी, मतदाता पंखुड़ी शर्मा, आसिफ सैफ़ी, दीपा जोशी,जुनैद फरीदी, असजद तुर्क,आरिश सिद्दिकी, नितिन अग्रवाल, सरला बाल्मीकि, दिनेश, बाला, सतीश, नेहा शर्मा आदि मौजूद रहे।

Ad_RCHMCT