हल्द्वानी में सड़क विस्तार में तेजी, प्रशासन ने दिखाई सख्ती, अतिक्रमण ध्वस्त

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। शहर में सड़क चौड़ीकरण का काम फिर से गति पकड़ गया है। प्रशासन इसे जल्द पूरा करने के लिए अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई में जुटा हुआ है। बुधवार को गौला पुल से नरीमन चौराहे तक सड़क चौड़ीकरण के रास्ते में लगे अतिक्रमण को हटाया गया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: महिला ऐच्छिक ब्यूरो ने 7 प्रकरणों की काउंसलिंग, 5 मामलों में मुकदमा दर्ज

सिटी मजिस्ट्रेट गोपाल चौहान और एसडीएम राहुल शाह के नेतृत्व में लोक निर्माण विभाग ने जेसीबी मशीनों का उपयोग कर कई जगहों पर अतिक्रमण ध्वस्त किया। हालांकि कुछ हिस्सों में अभी भी अतिक्रमण बाकी है। प्रशासन ने स्थानीय लोगों को चेतावनी दी है कि वे कल तक अपना अतिक्रमण स्वयं हटा लें, अन्यथा जेसीबी से कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  जमीन कब्जे की जांच बनी खूनी झड़प, गोलीकांड से इलाके में मचा हड़कंप

स्थानीय लोगों ने प्रशासन को भरोसा दिलाया है कि वे एक दिन के भीतर अपना अतिक्रमण हटा देंगे। सिटी मजिस्ट्रेट ने बताया कि गौला पुल से नरीमन चौराहे तक अधिकांश सड़क चौड़ीकरण का काम पूरा हो चुका है, लेकिन कुछ हिस्सों में अतिक्रमण के कारण काम रुक गया था। बुधवार की कार्रवाई के बाद अब सड़क चौड़ीकरण का काम बिना रुकावट के पूरा किया जाएगा।

Ad_RCHMCT