अग्निवीर भर्तीः उत्तराखंड के सात परीक्षा केंद्रों में इस तिथि से होगी ऑनलाइन परीक्षा

ख़बर शेयर करें -

देहरादून। भारतीय सेना में वर्ष 2023-24 के लिए अग्निवीर की भर्ती के लिए ऑनलाइन परीक्षा 17 अप्रैल 2023 से होने जा रही है। सेना भर्ती कार्यालय, लैंसडाउन ने नोटिस जारी किया है कि परीक्षा के पहले दो दिनों के एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं।

ऑनलाइन जारी किया गया है, जिसके इच्छुक उम्मीदवार जिन्होंने सेना की वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in के माध्यम से किसी भी ट्रेड के लिए आवेदन किया है और (अग्नीवीर नर्सिंग सहायक, नर्सिंग सहायक पशु चिकित्सा, नर्सिंग सहायक फार्मा) जैसे पदों के लिए आवेदन किया है, वे इसे अपनी ईमेल पर देख सकते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  सेना भर्ती स्थल में युवाओं की अराजकता, गेट तोड़ने से मच गई भगदड़, दो घायल

विभिन्न चरणों में ऑनलाइन परीक्षा के कार्यक्रम के अनुसार सभी सेना भर्ती उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे। एडमिट कार्ड जारी होने की सूचना भी अभ्यर्थियों को उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एसएमएस के जरिए उपलब्ध करा दी गई है। पूरे उत्तराखंड में 14 परीक्षा केंद्र हैं जहां ऑनलाइन परीक्षा आयोजित की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-उत्तराखण्ड विशेष अधीनस्थ शिक्षा (प्रवक्ता संवर्ग 'समूह-ग) सेवा (सामान्य शाखा एवं महिला शाखा) परीक्षा-2024 को लेकर अपडेट, पढ़े

एआरओ लैंसडाउन के अधिकार क्षेत्र में 07 परीक्षा केंद्र हैं, जिनमें से 05 परीक्षा केंद्र देहरादून में, 01 परीक्षा केंद्र रुड़की में और 01 परीक्षा केंद्र पौड़ी गढ़वाल में है। सभी सेना भर्ती उम्मीदवार अपने ईमेल से अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं और अपने परीक्षा केंद्र का पता और परीक्षा का समय देख सकते हैं। सेना भर्ती कार्यालय लैंसडाउन के अधिकारियों ने निर्देश दिया है कि सभी अभ्यर्थी संबंधित दस्तावेजों के साथ प्रवेश पत्र में उल्लिखित समय से पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचें।

Happy Diwali
Happy Diwali
Happy Diwali
Shubh Diwali