सांस्कृतिक जुलूस और कलश यात्रा के साथ अल्मोड़ा महोत्सव शुरू

ख़बर शेयर करें -

अल्मोड़ा। नगर में मगंलवार को भव्य सांस्कृतिक जुलूस और कलश यात्रा के साथ श्रीराम सांस्कृतिक एवं सामाजिक सेवा समिति की ओर से जीआईसी मैदान में 10 दिनी अल्मोडा महोत्सव शुरू हो गया है।

सांस्कृतिक जुलूस
नगर के जीआईसी स्कूल के प्रांगण होने वाले 10 दिवसीय महोत्सव के शुभारंभ के अवसर पर नंदादेवी मंदिर परिसर से सांस्कृतिक जुलूस निकला गया, जो कि लाला बाजार चौक बाजार कारखाना बाजार रघुनाथ मंदिर खजांची मोहल्ला जौहरी बाजार गंगोला मोहल्ला थाना बाजार स्थित मुरली मनोहर मंदिर में पहुंच कर संपन्न हुआ। जुलूस में पारंपरिक परिधान में सजकर महिलाएं कलश लेकर चल रही थीं।

फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता
साथ ही विवेकानंद इंटर कॉलेज के छात्रों का घोष. बीयरशिवा स्कूल के बच्चो की फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता हुई। नई दिशा नैनीताल के सांस्कृतिक टीम लीडर किशन लाल के नेतृत्व में सांस्कृतिक कार्यक्रम जय नंदा लोक कला केंद्र की विमला बोरा के नेतृत्व में महिलाओं की सांकृतिक टीम चंदन बोरा के नेतृत्व में छोलिया टीम ने सांस्कृतिक जुलूस में शिरकत की।

झोड़े और छोलिया नृत्य की प्रस्तुति
सांस्कृतिक जुलूस से पहले मां नन्दा देवी प्रांगण में महिलओं और छोलिया टीम ने सामुहिक मनमोहक झोडे की प्रस्तुति ने सबका मंत्रमुग्ध कर दिया।

Happy Diwali
Happy Diwali
Happy Diwali
Shubh Diwali