उत्तराखंड सरकार की जनता तक सीधी पहुंच और समस्याओं के त्वरित समाधान के उद्देश्य से नैनीताल जिले में “जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार” कार्यक्रम के तहत बहुद्देश्यीय शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। यह अभियान आगामी 45 दिनों तक ग्राम पंचायत एवं न्याय पंचायत स्तर पर चलेगा।
कार्यक्रम की शुरुआत बुधवार को कैंचीधाम तहसील की न्याय पंचायत गरमपानी में हुई। महिला सभागार खैरना में आयोजित शिविर का उद्घाटन जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल ने किया। शिविर में कुल 107 शिकायतें पंजीकृत की गईं, जिनमें से अधिकांश का मौके पर ही समाधान किया गया। जिन मामलों का तत्काल समाधान नहीं हो पाया, उन्हें संबंधित विभागों को निर्धारित समय में निस्तारित करने के निर्देश दिए गए।
शिकायतों में मुख्य रूप से पेयजल, सड़क, विद्युत, सिंचाई और वन्यजीव संबंधी समस्याएं सामने आईं। ग्राम बजेड़ी निवासी सुरेश चंद जोशी ने झूलते विद्युत तारों की समस्या का समाधान तत्काल करने की मांग की, जिस पर जिलाधिकारी ने एक सप्ताह के भीतर अतिरिक्त पोल लगाने के निर्देश दिए। हरोली-गैरखाल सड़क, मझेड़ा नहर और मोटर मार्ग पंगोट के निर्माण एवं मरम्मत के लिए संबंधित विभागों को त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।
वन्यजीवों से फसल नुकसान की शिकायत पर जिलाधिकारी ने वन विभाग और उरेडा को सोलर फेंसिंग और पिंजड़े लगाने के निर्देश दिए। इसके अलावा, शौचालय निर्माण, विश्राम गृह निर्माण, सड़क किनारे वाहनों और नालियों से होने वाले दुर्घटनाओं का समाधान, शिप्रा नदी में पत्थर-बोल्डर हटाने तथा प्राथमिक विद्यालय हरतपा के जीर्ण-शीर्ण भवन के नवीनीकरण के निर्देश भी जारी किए गए।
शिविर में विभिन्न विभागों ने स्टॉल लगाकर आम जनता को जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ भी प्रदान किया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा 59 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण और निशुल्क दवा वितरण किया गया। आयुर्वेदिक विभाग ने 50 और होम्योपैथिक विभाग ने 46 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। पशुपालन विभाग ने 21 पशुपालकों को लाभ पहुंचाया। बाल विकास विभाग, कृषि विभाग, उद्यान विभाग, रोजगार विभाग, विद्युत विभाग, जल संस्थान समेत अन्य विभागों ने भी अपने-अपने योजनाओं के तहत सेवाएं प्रदान कीं।
इस अवसर पर क्षेत्र प्रमुख अंकित शाह, सांसद प्रतिनिधि मदन मोहन कैड़ा, विधायक प्रतिनिधि रमेश सुयाल, भाजपा मंडल अध्यक्ष नीरज बिष्ट, उप जिला अधिकारी, परियोजना अधिकारी, खंड विकास अधिकारी, क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि और स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।




