Corbet Tiger Reserve रामनगर मे बाघ द्वारा सड़क किनारे जंगल मे घूम रहे एक सांड पर हमला करने का वीडियो सोशल मीडिया मे वायरल हो रहा है।जिसमें एक बाघ ने सांड पर हमला किया तो सांड ने भी बाघ का जोरदार जबाब दिया और छूटकर भाग गया।यह सब देख रहे लोगों मे हड़कंप मच गया।
हमले का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।वहीं यह वीडियो Corbet Tiger Reserve के ढिकुली क्षेत्र का बताया जा रहा है।वहीं Corbett Halchal इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।