अनिष्का घुघत्याल का राष्ट्रीय फुटबॉल चेम्पियनशिप अंडर 16 के लिये हुआ चयन

ख़बर शेयर करें -

corbetthalchal.in

रामनगर क्षेत्र के लिए अच्छी खबर आ रही है जहाँ रामनगर काँनियां निवासी अनिष्का घुघत्याल पिता स्व०हरीश सिंह घुघत्याल माता पुष्पा देवी का चयन राष्ट्रीय फुटबॉल चेम्पियनशिप अंडर 16 के लिये हुआ है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-रामनगर में जुआ खेलते चार गिरफ्तार, 24 हजार से अधिक नकदी बरामद, देखिये वीडियो

आपको बता दें की ग्राम काँनियां निवासी अनिष्का ने रामनगर मे अपनी प्रारंभिक शिक्षा ग्रहण की उसके बाद उसका उत्तरकाशी स्पोर्ट्स कालेज मे चयन हुआ था,जहाँ से वह अब पढ़ाई कर रही है अंडर 16 का मैच खेलने बेंगलुरु में होना है।

यह भी पढ़ें 👉   कांवड़ यात्रा के दौरान तीन दर्जन से अधिक डीजे जब्त, पुलिस ने दिखाई सख्ती

अनिष्का के चयन होने पर क्षेत्रवासियों में खुशी का माहौल है ग्राम प्रधान काँनिया सुनीता घुघत्याल ने अपनी भतीजी के चयन होने पर खुशी जताई है।

Ad_RCHMCT