अंकिता ने दोस्त को व्हाट्सएप किये थे रिजॉर्ट के राज, मुझसे अनैतिक काम करना चाहते हैं

ख़बर शेयर करें -

ऋषिकेश। कॉर्बेट हलचल
अंकिता भंडारी हत्याकांड के बाद उत्तराखंड में उबाल है। पुलिस ने बताया कि उत्तराखंड के चीला नहर से 19 वर्ष की जिस रिसेप्शननिस्ट का शव मिला, उस पर रिजॉर्ट का मालिक अतिथियों को ‘स्पेशल सर्विस’ देने का दबाव डाल रहा था।

पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने कहा कि इस लड़की द्वारा अपने एक मित्र के साथ की गई चैट से यह जानकारी सामने आई है। इससे पहले रिसेप्शनिस्ट के एक फेसबुक मित्र ने कथित रूप से कहा कि उसकी दोस्त की हत्या इसलिए कर दी गयी क्योंकि उसने गेस्ट  के साथ यौन संबंध बनाने से इनकार कर दिया था।

हत्या वाले दिन मित्र को बताया, मुसीबत में हूं
लड़की के फेसबुक मित्र ने कथित रूप से कहा कि जिस रात उसकी मित्र की हत्या हुई, उसी रात उसने फोनकर बताया था कि वह ‘मुसीबत’ में है।  फेसबुक मित्र के अनुसार रात साढ़े आठ बजे रिसेप्शनिस्ट से संपर्क नहीं हो रहा था।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल पुलिस का तगड़ी कार्यवाही: 99 अराजकतत्वों की धरपकड़


अंकिता के मित्र को मालिक ने बताया, सोने चली गई
उसके अनुसार जब बार-बार कोशिश करने के बाद भी जब अंकिता से संपर्क नहीं हो पाया तब उसने रिजॉर्ट के मालिक पुलकित आर्य को फोन किया, जिसने उससे कहा कि वह सोने के लिए अपने कमरे में चली गयी है।

यह भी पढ़ें 👉  करवाचौथ की खरीददारी के दौरान चोरी करने वाली बुवा भतीजी महिला चोर गैंग को पुलिस ने चोरी के सामान के साथ किया गिरफ्तार


अगले दिन बंद मिला रिजॉर्ट मालिक का मोबाइल फोन
फेसबुक मित्र के मुताबिक अगले दिन जब उसने कथित रूप से फिर आर्य को फोन किया तब भी उसका फोन बंद था। तब उसने रिजॉर्ट के प्रबंधक अंकित को फोन किया जिसने कहा कि वह जिम में है। फेसबुक मित्र के अनुसार तब उसने रिजॉर्ट के रसोइया से बातचीत की जिसने उससे कहा कि उसने उस दिन लड़की को नहीं देखा है। 

यह भी पढ़ें 👉  त्योहारी सीजन से पहले नैनीताल पुलिस का बड़ा एक्शन, 128 कबाड़ी, 158 मेडिकल स्टोर, 07 गन शॉप, 187 मोबाइल शॉप की चैकिंग कर 133 के किए चालान


14 दिन की न्यायिक हिरासत में हैं हत्यारोपी
रिजॉर्ट के मालिक पुलकित आर्य, रिजॉर्ट के प्रबंधक सौरभ भास्कर और सहायक प्रबंधक अंकित गुप्ता को शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया था और उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। इस मामले का मुख्य आरोपी पुलकित आर्य हरिद्वाज के भाजपा नेता विनोद आर्य का बेटा है। विनोद आर्य उत्तराखंड माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष रह चुके हैं। 

Ad_RCHMCT