अंकिता हत्याकांड: जानिए… मौत से पहले रिसेप्सनिस्ट की रिजॉर्ट के रसोइए से क्या हुई बातचीत… ऑडियो वायरल

ख़बर शेयर करें -

ऋषिकेश। कॉर्बेट हलचल
घटना के दिन अंकिता भंडारी की रिजॉर्ट मालिक पुलकित आर्य और मैनेजर अंकित गुप्ता के साथ तीखी बहस हुई थी। अंकिता चीख रही थी, चिल्ला रही थी और रो भी रही थी। रिजॉर्ट के शेफ आदि कर्मचारी सब सुन रहे थे, लेकिन कोई भी विरोध की हिम्मत नहीं जुटा पाया।

दोस्त पुष्पदीप से बातचीत
अंकिता ने जब अपने दोस्त पुष्पदीप से संपर्क किया तो उसने कहा कि वह अगले दिन किसी को भेजकर उसे घर छुड़वा देगा। लेकिन आरोपी अंकिता को जबरन गाड़ी में बैठाकर अपने साथ ले गए और बैराज में धक्का दे दिया। अंकिता और पुष्पदीप के बीच हुई इस बातचीत की ऑडियो रिकार्डिंग भी सोशल मीडिया पर वारयल हो रही है। अंकिता का गांव रिजॉर्ट से करीब डेढ़ सौ किमी दूर था। इसीलिए रोज आनाजाना मुमकिन नहीं था।

यह भी पढ़ें 👉  ड्यूटी में लापरवाही पर एसएसपी ने चौकी प्रभारी समेत तीन पुलिस कर्मी किए लाइन हाजिर
इसी रिजॉर्ट एक कमरे में रहती थी अंकिता भंडारी।

रिजॉर्ट के एक कमरे में रहती थी अंकिता
इसी वजह से अंकिता रिजॉर्ट के ही एक कमरे में रह रही थी। उसका बैग आदि सामान भी इसी कमरे में था। वह इसी बैग को रिजॉर्ट से अपने पास लाने की बात कर रही थी। अंकिता रिजॉर्ट छोड़कर जाना चाहती थी।

रसोइए को बैग दुकान में लाने को कहा था
अंकिता ने रिजॉर्ट के रसोइए को फोन कर उसका बैग किसी दुकान तक लाने के लिए कहा था। तब वह बहुत रो रही थी। रसोइया कहीं बाहर था, वह अंकिता को बोलता है कि मैं आ रहा हूं और वह अपने साथी को बाइक को वापस रिजॉर्ट की तरफ घुमाने के लिए भी कहता है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड एसटीएफ का नशा तस्करों पर प्रहार, 90 लाख की स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार

एक दिन और रुक जाती, तो बच सकती थी जान
अंकिता की जम्मू में नौकरी करने वाले मित्र पुष्प दी घटना के दिन अंतिम बार फोन पर बात हुई थी। रात को करीब 8.30 बजे अंकिता ने फोन पर पुष्प को बताया कि वह फंस गई। पुष्प ने बताया कि उसने अंकिता को अगले दिन किसी को भेजकर घर श्रीकोट पहुंचाने की बात कही । अगर अंकिता एक दिन रुक जाती तो उसकी जान बच सकती थी। अंकिता की उसके दोस्त के साथ वाह्सएप पर हुई चैट भी वायरल हो रही है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर- युवक से मारपीट मामले का वीडियो वायरल होने के बाद चौकी प्रभारी लाइन हाजिर

यह बोले डीजीपी
इस मामले में डीजीपी अशोक कुमार ने मीडिया से कहा कि चैट से जाहिर है कि अंकिता पर गलत काम करने का दबाव था।