चन्द्रशेखर जोशी
रामनगर:-किड्स किंग्डम प्ले स्कूल( कोसी रोड) का वार्षिक समारोह शुक्रवार को आयोजित हुआ। समारोह का उद्घाटन मीडिया समिति के अध्यक्ष व एन यू जे आई उत्तराखंड के उपाध्यक्ष जितेंद्र पपने द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया।
इस दौरान विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इन नन्हे- मुन्ने बच्चों ने बाल मनोहारी प्रस्तुतियां देकर सभी का मन मोह लिया।
समारोह का शुभारंभ नन्हे मुन्ने- बच्चों द्वारा सरस्वती वंदना द्वारा किया गया। अतिथियों के स्वागत के लिए स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। मेरा जूता है जापानी, फाइव लिटिल फिंगर, कुमाऊनी गीत , नमो नमो शंकरा आदि रंगारंग कार्यक्रमों द्वारा दर्शकों का मनोरंजन किया गया।
तथा प्रत्येक कार्यक्रम की समाप्ति पर उनके माता -पिता को विशेष अनुभव कराने के लिए मंच पर आमंत्रित किया गया। फैशन शो की शानदार प्रस्तुति कक्षा नर्सरी द्वारा प्रस्तुत की गई जो सभी दर्शकों के बीच आकर्षण का केंद्र रही। राम जी की शक्ति और हनुमान जी की भक्ति को बच्चों ने कार्यक्रम द्वारा भावपूर्ण प्रस्तुति से दिखाया।
ये सभी सुंदर प्रस्तुतियां विद्यालय की अध्यापिकाएं श्रीमती तृप्ति, सावित्री रावत , रेनू चिलवाल दीपांशी अग्रवाल, रुचिका वर्मा, पदमा रावत आदि द्वारा करवाई गई। इस शुभ अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक दिनेश ध्यानी वह कमला दिनेश इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का समापन विद्यालय की प्रधानाचार्या मीना पाथंरी के वक्तव्य के साथ हुआ। अपने वक्तव्य में उन्होंने अभिभावकों का आभार व्यक्त किया व विद्यालय की उपलब्धियों को अभिभावकों के सामने रखा।