लोन पास कर हड़प ली ग्राहकों की लाखों की रकम, पुलिस ने दबोचा

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड की हरिद्वार पुलिस ने लाखों की धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उस पर खाता धारकों का लोन पास करा कर 30 लाख की धोखाधड़ी करने का आरोप है। 

पुलिस के अनुसार नरदेश्वर सिंह ने रोशन सिंह निवासी गडरिया पुखा गोमती नगर लखनऊ पर विंध्याचल फिनलीज प्राइवेट लिमिटेड बैंक के खाता धारकों का लोन पास कराकर खाता धारकों के साथ लाखों की धोखाधड़ी कर लोन पास हुए ग्राहकों को तीस लाख की धनराशि के गबन के संबंध में कोतवाली गंगनहर में मुकदमा दर्ज किया था। 

यह भी पढ़ें 👉  मतदान से मतगणना तक, चुनाव प्रक्रिया में नहीं होगी कोई चूक, अधिकारियों को मिली सुपर ट्रेनिंग!

मामले में पुलिस ने कार्यवाही करते हुए आरोपी नरदेश्वर सिंह निवासी वार्ड राजपुर, जिला समस्तीपुर बिहार को गणेश विहार गणेशपुर से दबोचा गया। उसके पास से 10 एटीएम, 12 सिम कार्ड व पैन ड्राइव बरामद हुए हैं। पुलिस टीम में एसआई बलवंत सिंह, कांस्टेबल प्रीतम  व देवराज शामिल रहे।

Ad_RCHMCT