बीएसएनएल के नेटवर्क ना आने से क्षेत्रवासी परेशान

ख़बर शेयर करें -

रामनगर-आज़ निवर्तमान सभासद भुवन सिंह डंगवाल के नेतृत्व मे, पम्पापुरी,भरतपुरी व दुर्गापुरी निवासियों द्वारा बीएसएनएल के नेटवर्क नहीं आने से बीएसएनएल एक्सचेंज मे ज्ञापन दिया गया, क्षेत्रवासियो व सभासद नें जानकारी देते हुवे बताया की पिछले लगभग 6 माह पूर्व से ही इन क्षेत्रों मे बीएसएनएल के नेटवर्क नहीं आ रहे है, विभाग से सम्पर्क करने पर सभी अधिकारियो द्वारा अलग अलग बाते बताई जा रही है।

जबकि जानकारी अनुसार ज्ञात हुवा की टॉवर से कुछ समय पूर्व एंटीना व आवश्यक इंस्ट्रूमेंट की चोरी होने के करना यह समस्या उत्पन्न हुई है, ज्ञापन देने आये श्री हरी दत्त रेखाडी जी द्वारा बताया गया की वो पिछले 2 माह से लगातार विभाग से अपनें no पर यह सुविधा बंद होने से परेशान है और कई बार विभाग से कार्यवाही हेतु माँग कर चुके है परन्तु विभाग और विभागीय अधिकारी हर बार कोई नई चीज बता कर गुमराह कर रहे है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-(देहरादून) प्रदेश मंत्रिमंडल बैठक आज, लिए जा सकते हैं महत्वपूर्ण फैसले

आज़ सभासद से विभाग के एस डी ओ से हुई बातचीत मे उनके द्वारा बताया गया है की नेटवर्क को सुचारु करने हेतु उपभोक्ताओं द्वारा अपना सिम 4g नेटवर्क मे बदलने पर सुविधा चालू हो जाएगी, परन्तु वही उपस्तिथ कई लोगो नें इस बात पर जोर देते हुवे कहा की उने द्वारा यह सभी कार्यवाही करवा दीं गयी है परन्तु फिर भी समस्या ज्यो की त्यों बनी हुई है, निवर्तमान सभासद द्वारा बताया गया की मौजूदा सरकारी विभागों मे कार्यरत अधिकारी अपनी ड्यूटी पूरी करते नजर नहीं आ रहे है,सभी इस समस्या से बचते नजर आये, कार्यालय मे भी उचित स्टॉफ की उपलब्धता नहीं है, जनसमस्या ज्यो की त्यों बनी बनी हुई है, आम जनता सरकारी सुविधाओं से दूर होती जा रही है, भविष्य मे यह कार्यवाही सुविधा पूर्ण रहेगी या नहीं यह समय के गर्त मे छुपा हुवा है, लेकिन यदि अभी नेटवर्क की यह समस्या जल्द से जल्द समाधान नहीं की गयी तो जनता द्वारा व उनके द्वारा किये गए किसी भी तरह की कार्यवाही हेतु विभाग स्वयं जिम्मेदारी लेगा।

यह भी पढ़ें 👉  डीएम को सम्मान प्रोटोकॉल उल्लंघन पर नोटिस, जवाब तलब

जनता हित मे हम आंदोलन हेतु भी तैयार है, आज़ ज्ञापन देने मे कुबेर सिंह अधिकारी, सुरेन्द्र सिंह गुसाई, यशपाल सिंह रावत,श्याम चंद्र मठपाल,प्रकाश शर्मा, हरी दत्त रेखाड़ी, प्रेमा अरोड़ा,सतेश्वरी रावत,प्रमिला जोशी,गीता उपाध्याय, आभा कुंडलिया, प्रभा तिवारी, कंचन बिष्ट, सोनू जोशी आदि दर्जनों लोग उपस्थित थे।

Ad_RCHMCT