पेट्रोल पंप कर्मचारी को हथियारबंद बदमाशों ने बंधक बनाकर की लूटपाट

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में लूटपाट की घटनाओं को लेकर कई मामले सामने आते रहे हैं जिसकी वजह से पुलिस प्रशासन के द्वारा इन लूटपाट की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए निरंतर कार्रवाई की जा रही है लेकिन इसके बावजूद भी लूटपाट करने वाले लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं एक ऐसा मामला बाजपुर से सामने आ रहा है यहां पर बाजपुर के दोराहा बॉर्डर पर हथियार बंद बदमाशों ने पेट्रोल पंप कर्मचारी को बंधक बनाकर लूट की घटना को अंजाम दिया है।

यह भी पढ़ें 👉  नशा मुक्ति केंद्र में इलाज के दौरान युवक की मौत, पुलिस सीसीटीवी से करेगी खुलासा

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ,घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपियों तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है। जानकारी के मुताबिक सोमवार देर रात बाजपुर के दोराहा पेट्रोल पंप पर अचानक हथियारबंद दो बदमाशों ने पेट्रोल पंपकर्मी को बंधक बनाकर लूट की घटना को अंजाम दिया , जिसमें हजारों की नकदी लूटने की बात सामने आई है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानीः ट्रेन के शौचालय में मिला सात माह का भ्रूण,  मचा हड़कंप

घटना की सूचना मिलते ही भारी संख्या में पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई सीओ वंदना वर्मा ने बताया कि पुलिस की विभिन्न टीमें गठित कर जांच में लगा दी गयी हैं जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Ad_RCHMCT