युवती से दुराचार का प्रयास और मारपीट करने वाला गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

लालकुआं। घर लौट रही युवती के साथ दुुराचार का प्रयास और मारपीट करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसे कार्रवाई के बाद न्यायालय में पेश किया गया है।

जानकारी के अनुुसार लालकुआं कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बिंदुखत्ता के इंदिरानगर प्रथम निवासी युवती हल्द्वानी में एक निजी कंपनी में कार्य करती है। बीते मंगलवार शाम करीब 8 बजे लालकुआं से अपनी साइकिल द्वारा घर जा रही थी। तभी रास्ते में भगवती मंदिर के पास एक व्यक्ति मोटरसाइकिल से उसका पीछे करने लगा और उसे जबरन रोककर सड़क के किनारे झाड़ियों में ले जाकर डरा धमका कर रेप का प्रयास करने लगा।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: इस वजह से कर डाला मासूम का अपहरण, आरोपी भांजा गिरफ्तार

इस मामले में पुलिस ने पीड़िता की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया। मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी राहुल सक्सेना पुत्र श्री रामेश्वर सक्सेना निवासी लाइनपार संजय नगर, हाथीखाना लालकुआं को गिरफ्तार कर लिया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड का बजट सत्रः दून में इस दिन से संचालित होगा सत्र

उसे कार्रवाई के बाद न्यायालय में पेश किया गया है। पुलिस टीम में एसआई वन्दना चौहान, कांस्टेबल सुरेश प्रसाद, तरुण मेहता शामिल रहे।