रामनगर के चिल्किया निवासी अविरल आर्या का सैनिक स्कूल घोड़ाखाल के लिए हुआ फाइनल चयन,दीजिए बधाई।।

ख़बर शेयर करें -

रामनगर के चिल्किया निवासी अविरल आर्या का सैनिक स्कूल घोड़ाखाल के लिए हुआ फाइनल चयन।।

रामनगर-विकास खण्ड के चिल्किया निवासी अविरल आर्या का चयन सैनिक स्कूल घोड़ाखाल मे कक्षा 6 के लिए हुआ है।

विगत 9 जनवरी को राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) द्वारा ऑल इंडिया सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा को आयोजित किया गया था। इस लिखित परीक्षा का परिणाम 1 मार्च को आया था।

जिसमें अविरल आर्या ने प्रदेश में द्वितीय स्थान प्राप्त करते हुए 241 अंक प्राप्त किये थे, इसके बाद 7 मार्च को मेडिकल परीक्षण के लिए आर्मी मेडिकल हॉस्पिटल बरेली में मेडिकल परीक्षण के उपरांत एन०टी०ए० द्वारा फाइनल मैरिट लिस्ट जारी की गई।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में बढ़ रहा डेंगू का प्रकोप, यहां सबसे अधिक मामले

जिसमें अविरल आर्या का चयन सैनिक स्कूल घोड़ाखाल के लिए हो गया है, एडमिशन की प्रक्रिया 6 अप्रैल से चल रही है। अविरल आर्या के पिता राजेश कुमार वन निगम में ओर माता हेमलता ब्रांच पोस्ट मास्टर(डाक विभाग) में कार्यरत हैं, अविरल आर्या 3 भाइयों में मझला है।

अविरल ने अपनी सफलता का श्रेय अपनी माता-पिता व अपनी दादी माधवी आर्या ओर अपने ट्यूशन टीचर अनिल कुमार को दिया। इससे पहले अविरल आर्या ने जवाहर नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा में डिस्ट्रिक्ट टॉप किया था।

यह भी पढ़ें 👉  विंडफॉल टैक्स हुआ समाप्त-पेट्रोल और डीजल की कीमतों में गिरावट के संकेत

अविरल ने नर्सरी से 5 तक की शिक्षा मदर्स ग्लोरी पब्लिक स्कूल, टांडा से प्राप्त की है,अविरल आर्या डी०डी०छिम्वाल स्थित कॉर्बेट क्रिकेट एकेडमी के भी क्रिकेट का प्रशिक्षण प्राप्त करता था।

किन्तु पढ़ाई में मेघावी अविरल को एकेडमी के कोच मो० इसरार अंसारी ने अविरल को पढ़ाई की ओर अधिक फोकस करने के लिए प्रोत्साहित किया।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-मुख्यमंत्री की सख्ती का दिखा असर,चार दिन में खोलीं 307 सड़कें

चिल्किया की ग्राम प्रधान हेमा बिष्ट, मदर्स ग्लोरी स्कूल की प्रिंसिपल मीना पांथरी, मो० इसरार अंसारी तथा समस्त ग्रामवासियों ने अविरल आर्या को बधाइयां ओर शुभकामनाएं दीं।

अविरल का कहना है कि वो सेना में अधिकारी बनकर अपने माता-पिता व परिवार के सपनों को साकार करके देश की सेवा करेगा।