बारिश के बीच अत्यधिक पानी के चलते बदरीनाथ मार्ग अवरूद्घ, यहां फंसे यात्रियों के लिए देवदूत बनी पुलिस

ख़बर शेयर करें -

चमोली। सड़क मार्ग अवरुद्ध होने के कारण मार्ग में फंसे यात्रियों के लिए चमोली पुलिस देवदूत बनी। चमोली पुलिस ने उनके लिये रहने एवं खाने की व्यवस्था की।

चमोली जनपद में लगातार हो रही बारिश के कारण जनपद में काफी स्थानों पर सड़क मार्ग बंद है, जिन्हें खोलने का काम लगातार जारी है। इसी दौरान रात्रि 10 बजे पश्चिम बंगाल से आए 08 श्रद्धालु जो श्री बद्रीनाथ जी को जा रहे थे, का वाहन लामबगड नाले में अत्याधिक पानी आने के कारण फंस गया।

यह भी पढ़ें 👉  रामगढ़ में जल्द ही बनेगा विश्व भारती विश्वविद्यालय का गीतांजलि परिसर -  अजय भट्ट

जिसके पश्चात सूचना पर पुलिस अधीक्षक चमोली प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देशन एवं चौकी प्रभारी लामबगड़ उप निरीक्षक सम्पूर्णानन्द जुयाल ने सुरक्षा के दृष्टिगत सभी यात्रियों को सुरक्षा का भरोसा दिलाकर उनका मनोबल बढ़ाया गया एवं रात्रि लगभग 10:30 बजे सभी यात्रियों को सुरक्षित लेकर वापस चौकी लामबगड़ पहुँचे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखण्ड को राष्ट्रीय मत्स्य विकास बोर्ड से मिला सर्वश्रेष्ठ राज्य का पुरस्कार

जिसके पश्चयात पुलिस द्वारा सभी यात्रियों के रहने एवं भोजन की व्यवस्था की गयी। सभी यात्रियों द्वारा जनपद पुलिस का इस संकट की घड़ी सहायता करने हेतु धन्यवाद किया गया। उक्त स्थान पर सड़क मार्ग अभी भी बन्द है एवं सड़क मार्ग खुलते ही सभी को उनके गंतव्य हेतु रवाना किया जाएगा।

Happy Diwali
Happy Diwali
Happy Diwali
Shubh Diwali