उत्तराखंड में मानसून की विदाई से पहले अगले तीन दिन हो सकती है झमाझम बारिश

ख़बर शेयर करें -

देहरादून/दिल्ली। कॉर्बेट हलचल
दक्षिण-पश्चिम मानसून-2022 की विदाई का वक्त आ चुका है। मौसम विभाग की मानें तो अगले दो दिनों में मानसून की विदाई का सिलसिला शुरू हो जाएगा। हालांकि, इसके पहले उत्तराखंड, दिल्ली, एनसीआर, यूपी समेत देश के कई राज्यों में झमाझम बारिश हो सकती है।

हवा की दिशा बदलने की संभावना

मौसमविदों का कहना है कि अगले कुछ दिनों में हवा की दिशा बदलने की संभावना है। इसके साथ ही ठंड भी दस्तक दे सकती है। मौसम विभाग का अनुमान है कि विदाई के पहले मानसून उत्तर पश्चिमी हिस्सों को फिर तर कर सकता है।

यह भी पढ़ें 👉  घर दरकने लगे, विस्फोटों ने मचाई तबाही, ग्रामीणों ने बंद कराया रेलवे काम

अगले तीन दिनों में यूपी, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, झारखंड, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में अच्छी बारिश हो सकती है। मंगलवार को राजधानी दिल्ली व आसपास के क्षेत्रों में बारिश हो रही है। इससे तापमान में गिरावट आई।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-(रामनगर) दीपावली से पहले खाद्य सुरक्षा की सख्ती, बताशा कारखाने में एसडीएम, CO की छापेमारी

तीन से पांच दिन में मानसून की विदाई
आमतौर पर देश से मानसून 20 सितंबर  तक विदा हो जाता है। इसके बाद लोकल स्तर पर सिस्टम बनने से छुटपुट बारिश का सिलसिला अक्तूबर तक जारी रहता है। इस बार भी ऐसी ही संभावना है, लेकिन मौसम विभाग के अनुसार औपचारिक रूप से चार पांच दो दिन में मानसून विदा हो जाएगा। 

यह भी पढ़ें 👉   उत्तराखंड के दो जिलों को केंद्र सरकार से मिला बड़ा तोहफा

इसलिए जल्दी आ सकती है ठंड
बद्रीनाथ धाम और हेमकुंड साहिब में बर्फ गिरने का सिलसिला शुरू हो गया है। दिल्ली एनसीआर में सोमवार को हल्की बारिश हुई और आज भी यह सिलसिला जारी रहेगा। स्काईमेट वेदर के प्रमुख महेश पलावत के अनुसार 27 से 28 सितंबर तक मानसून दिल्ली से विदा हो जाएगा।

Ad_RCHMCT