corbetthalchal.in रामनगर
रांची में संपन्न हुए राष्ट्रीय खेलों में अंडर 14 में चक्का फेंक में राष्ट्रीय स्तर पर कांस्य पदक लाने वाली कक्षा 8 की छात्रा भूमिका जलाल का आज अपने विद्यालय राजकीय इंटर कालेज ढेला पहुंचने पर विद्यालय में भव्य स्वागत किया गया।
स्वागत समारोह में बोलते हुए प्रधानाचार्य श्रीराम यादव ने कहा उन्हें पूर्ण विश्वास है कि भूमिका जलाल भविष्य में अपनी कोच सविता रावत के दिशा निर्देशन में राष्ट्रीय स्तर पर स्वर्ण पदक प्राप्त करेगी।अंग्रेजी प्रवक्ता नवेंदु मठपाल ने कहा भूमिका खेलों के साथ साथ पढ़ाई में भी अच्छी है और वर्तमान में विज्ञान के एक कार्यक्रम जो कि राष्ट्रीय स्तर पर कुछ ही विद्यालयों में संचालित हो रहा है में भी सक्रिय भूमिका में है।इस मौके पर प्रधानाचार्य श्रीराम यादव,सी पी खाती,नवेंदु मठपाल,शैलेंद्र भट्ट,महेंद्र आर्य,नरेश सागर,उषा पवार,सुभाष गोला मौजूद रहे।