कानपुर में बड़ा हादसा, मकान में बन रहे सेप्टिक टैंक में उतरे तीन मजदूरों की दम घुटने से मौत

ख़बर शेयर करें -

कानपुर। बर्रा के मालवीय विहार में रविवार दोपहर सेप्टिक टैंक में उतरे तीन तीन मजदूरों की दम घुटने से मौत हो गई। बेहोशी की हालत में उन्हें टैंक से बाहर निकाला गया। एक ने मौके पर जबकि दो की हैलट अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई।

टैंक में बल्लियां हटाने उतरे थे तीनों मजदूर
मूलरूप से उरई जिले के कालपी निवासी कुशल गुप्ता मालवीय नगर में एक मकान का निर्माण करा रहे हैं, जहां सीवर लाइन न होने के चलते सेप्टिक टैंक बनाया गया है । रविवार करीब 12 बजे सेप्टिक टैंक में लगी बल्लियों को हटवाने के लिए तीन मजदूर शिवा तिवारी (25), अंकित पाल (28) और अमित कुमार (26) घुसे थे। अचानक से उनका दम घुटने लगा।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: मॉडर्न कृषि सेवा केंद्र में आग, समय पर काबू पाने से टला बड़ा हादसा

टैंक में तीनों हुए बेहोश

तीनो टैंक के भीतर ही बेजान हो गए। वहां पर मौजूद लोगों ने तीनों को बाहर निकाला और अस्पताल ले गए। शिवा ने घटनास्थल में ही दम तोड़ दिया जबकि दो ने हैलट अस्पताल में मृत घोषित कर दिया। एसीपी विकास पांडे ने बताया कि परिजनों की तहरीर के आधार पर भवन स्वामी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।