रामनगर में अवैध कच्ची शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, देखें वीडियो

ख़बर शेयर करें -

 जिलाधिकारी नैनीताल और जिला आबकारी अधिकारी के निर्देशन में रामनगर क्षेत्र में चुनाव के मद्देनजर अवैध कच्ची शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई की गई। मालधन और तुमड़िया डैम के जंगलों में अवैध शराब की भट्टी पाई गई।

यह भी पढ़ें 👉  महिलाओं की शक्ति, गाँव की प्रगति: दुग्ध समितियों से बदल रही तस्वीर

आबकारी टीम ने प्रातः 12 बजे तुमड़िया डैम पहुंचकर अवैध शराब की भट्टी तोड़ी और मौके पर शराब बनाने के सभी उपकरणों को कब्जे में लिया। इस दौरान लगभग 1000 किलो लहन नष्ट किया गया और एक रबड़ ट्यूब में 35 लीटर कच्ची शराब बरामद की गई। बरामद शराब को कब्जे में लेकर फरार तस्करों के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 60 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  रिश्वतखोरी का पर्दाफाश, खंड शिक्षा अधिकारी और प्रधानाध्यापक गिरफ्तार

टीम ने मौके पर तस्करों और भट्ठी चलाने वालों की पहचान कर उनकी संपत्ति की जांच करने की योजना बनाई है। इस कार्रवाई में उमेश पाल (आबकारी निरीक्षक), धर्म सिंह, जगवती, अल्का (आबकारी सिपाही) आदि सदस्य शामिल रहे।

Ad_RCHMCT