नैनीताल पुलिस का बड़ा एक्शन, अवैध लीसा तस्करी में लिप्त तस्कर गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी: अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए नैनीताल पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान में एक और बड़ी सफलता हासिल हुई है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशों पर पुलिस ने अवैध लीसा तस्करी में संलिप्त एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

04 जनवरी 2025 को भीमताल पुलिस ने ट्रक संख्या UK01CA-0913 की चेकिंग के दौरान 414 टिन अवैध लीसा बरामद किया। इस कार्रवाई के बाद पुलिस ने तस्कर को गिरफ्तार कर लिया और उसके खिलाफ भारतीय वन अधिनियम की धारा 26/42 के तहत मामला दर्ज किया।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल: सीएमओ ने ह्यूमन मेटान्यूमो वायरस के बारे में दी जानकारी, भय फैलाने की आवश्यकता नहीं

पुलिस ने आरोपी से पूछताछ की, तो उसने बताया कि वह यह लीसा अल्मोड़ा से हल्द्वानी ले जा रहा था, लेकिन पुलिस की सख्त चेकिंग के कारण वह पकड़ लिया गया। गिरफ्तार आरोपी दीवान सिंह है, जो अल्मोड़ा जिले के दसौला वडियार बनौली का निवासी है और उसकी उम्र 34 वर्ष है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-(रामनगर) डीएम के निर्देशन मे नगर निकाय चुनाव के मद्देनजर कच्ची शराब के विरुद्व अभियान, अवैध शराब की भट्टी तोड़ी, video

गिरफ्तारी और बरामदगी:

  • अभियुक्त: दीवान सिंह (पुत्र प्रेम सिंह), निवासी दसौला वडियार बनौली, अल्मोड़ा
  • बरामदगी: 414 टिन अवैध लीसा और ट्रक UK01CA-0913

पुलिस टीम:

  1. उ0नि0 गगनदीप सिंह
  2. हे का दीप कुमार
  3. का0 जीवन कुमार
  4. का सुमित कुमार
  5. उ0नि0 रविन्द्र सिंह राणा (थाना भीमताल)