Corbetthalchal ramnagar-आज दिनांक 30/10/25 को उत्तराखंड आबकारी आयुक्त कंट्रोल रूम पर दर्ज शिकायत के सन्दर्भ में करियरीसंयुक्त टीम ने कार्लपुरी/थारी जनपदीय प्रवर्तन दल नैनीताल एवं क्षेत्र रामनगर टीम द्वारा सुबह शिकायतियों के घरों पर दबिश दी गई दबिश के दौरान तलाशी लेने पर घरों में एक कोने में छुपाकर रखी मिली।
उक्त टीम ने मौके से कब्जे में अवैध कच्ची शराब लगभग 4 रबर की ट्यूब में लगभग 200 लीटर कच्ची शराब बरामद हुई और साथ में घरों में लगभग 1000 किलों ग्राम लाहन नष्ट किया गया मौके पर ही उक्त टीम ने शराब तस्करों को हिरासत में लेकर. श्री पहलवान सिंह पुत्र श्री माला सिंह निवासी केरलपुरी तथा श्री हरबंश सिंह निवासी केरलपुरी एवं सुरजीत सिंह निवासी करेलपुरी उक्त शिकायतियों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 60 में अभियोग
पंजीकृत कर नियमानुसार कार्रवाई की जा रही हैं मौके पर संयुक्त टीम में सहायक आयुक्त आबकारी श्री हरीश जोशी आबकारी निरीक्षक उमेश पाल एवं उप निरीक्षक संजय कुमार उप निरीक्षक महेश लोहनी प्रधान शेखर काण्डपाल तथा रामनगर स्टाफ मौजूद रहे है।




