उत्तराखंड पुलिस ने नशे के खिलाफ एक बड़ी सर्जिकल स्ट्राइक की है। ऊधमसिंह नगर जिले के एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने 300 पुलिसकर्मियों के साथ यूपी के फतेहगंज पश्चिम में छापा मारकर 25 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया। एसएसपी मिश्रा रातभर अपने अधिकारियों के साथ मौके पर डटे रहे और सुबह होते ही जनपद लौट आए। पुलिस की एक साथ कई ठिकानों पर दबिश से इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
यह ऑपरेशन एसएसपी मणिकांत मिश्रा की अगुवाई में रात के अंधेरे में किया गया, जिसमें पुलिस ने फतेहगंज पश्चिमी के विभिन्न घरों में छापे मारे और कई ड्रग्स माफियाओं को गिरफ्तार किया। पुलिसकर्मियों की इतनी बड़ी तादाद को देख लोग घबराए हुए थे।
गौरतलब है कि पिछले कुछ महीनों से ऊधमसिंह नगर पुलिस नशा तस्करों के खिलाफ एक सख्त अभियान चला रही है, जिसमें कई ड्रग्स माफियाओं को एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार किया गया था। पूछताछ में कई माफियाओं के नाम सामने आने के बाद पुलिस ने यह दबिश दी।
इस कार्रवाई में एसपी क्राइम निहारिका तोमर, एसपी सिटी रुद्रपुर, एसपी काशीपुर समेत अन्य उच्च पुलिस अधिकारी भी शामिल थे। पुलिस पूछताछ में आरोपियों से उत्तर भारत के कई राज्यों में नशा तस्करी से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी मिली है। साथ ही अन्य तस्करों के बारे में भी जानकारी प्राप्त हुई है, जिनके खिलाफ जल्द कार्रवाई की जाएगी।


