उत्तराखण्ड एसटीएफ और रामनगर पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में 10 हजार का ईनामी अपराधी और पेशेवर शूटर गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी को गिरफ्तार किया गया है। यह गिरफ्तारी रामनगर क्षेत्र से की गई है।
गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी पर वर्ष 2016 में रुद्रपुर में छोटे प्रधान की हत्या और वर्ष 2017 में रामनगर में पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग करने के आरोप हैं। गिरफ्तारी के बाद, जब उसे कोर्ट से भगोड़ा घोषित किया गया था, तो वह विदेश भाग गया था।
उत्तराखण्ड पुलिस मुख्यालय द्वारा ईनामी और भगोड़े अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई है।
गिरफ्तारी की जानकारी:
पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड श्री दीपम सेठ द्वारा राज्य में लंबित और भगोड़े अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे सघन अभियान के तहत एसटीएफ को विशेष निर्देश दिए गए थे। इस अभियान के तहत एसटीएफ की कुमायूं यूनिट और रामनगर पुलिस ने एक ज्वाइंट ऑपरेशन में गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी को गिरफ्तार किया।
एसटीएफ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री नवनीत सिंह भुल्लर ने बताया कि पिछले एक महीने से टीम द्वारा अपराधी की गिरफ्तारी के लिए अथक प्रयास किए गए थे। गिरफ्तार अपराधी पर उत्तराखण्ड के रुद्रपुर और रामनगर, साथ ही पंजाब के मोहाली और अमृतसर में कुल 6 मामले दर्ज हैं। वह कई बार जमानत पर छूटने के बाद फरार हो गया था और विदेश भाग गया था।
अपराध का इतिहास:
गुरप्रीत उर्फ गोपी पेशेवर भाड़े का हत्यारा है। 2016 में रुद्रपुर में अपने साथियों के साथ छोटे प्रधान की हत्या की थी। इसके बाद, 2017 में रामनगर में पुलिस पार्टी पर फायरिंग की थी। हालांकि इस घटना में किसी पुलिसकर्मी को चोट नहीं आई थी।
पुलिस की कार्यवाही:
आज दोपहर को एसटीएफ को जानकारी मिली कि गुरप्रीत सिंह रामनगर क्षेत्र में है। इस पर कोतवाली रामनगर पुलिस के साथ संयुक्त ऑपरेशन किया गया और पुलिस ने क्षेत्र में नाकेबंदी और घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार किया।
गिरफ्तारी के बाद उसे संबंधित कोर्ट में पेश किया गया और आगे की कार्यवाही की जा रही है।
अभियुक्त का नाम:
गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी
पुत्र अवतार सिंह
निवासी: मनतारापुर, थाना हस्तिनापुर, जिला मेरठ (उत्तर प्रदेश)
टीम के सदस्य:
उत्तराखण्ड एसटीएफ:
• निरीक्षक एम.पी. सिंह
• उपनिरीक्षक बृजभूषण गुररानी
• हे0का0 जगपाल सिंह
• हे0का0 रियाज अख्तर
• कानी0 गुरवंत सिंह
कोतवाली रामनगर पुलिस:
• प्रभारी निरीक्षक अरुण सैनी
• एसएसआई मनोज नयाल
• कानि0 विपिन शर्मा
• कानि0 भूपेन्द्र
• कानि0 ललित
इस सफलता पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने टीम की सराहना की और अपराधियों के खिलाफ आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रखने की बात कही।


