BIG BREAKING-पहाड़ों मे हो रही वर्षा के कारण रामनगर के विश्व प्रसिद्ध गर्जिया मन्दिर मे देखिये कहाँ तक पहुंचा पानी देखिये वीडियो और फोटो।।

ख़बर शेयर करें -

रामनगर – राज्य सरकार के मौसम विभाग द्वारा बताया गया मौसम अपडेट लगभग ठीक होती दिख रही है।

पूरे राज्य मे आफत की बारिश हो रही है कहीं कहीं तो राज्य में बहुत नुकसान की भी सूचना आ रही है वहीं रामनगर विकास खण्ड मे बारिश का कहर देखा जा सकता है

यह भी पढ़ें 👉  मानदेय बढ़ाओ, सिस्टम सुधारो—सस्ता गल्ला विक्रेताओं की दो टूक मांग

जहाँ पहाड़ को जाने वाले सभी रास्ते बन्द हो गये हैं हल्द्वानी रामनगर मार्ग भी पूर्ण रूप से बन्द है।

वहीं विश्व प्रसिद्ध माँ गर्जिया मन्दिर मे भी पानी सीडीयों से ऊपर तक आ गया है एक टीन सैट भी नदी मे टूट गया है बिजली की कोई लाईन भी टूटी बताई जा रही है।देखिये वीडियो।

Ad_RCHMCT