Social Media Cell Police Office Rudraprayag
पुुलिस अधीक्षक, रुद्रप्रयाग द्वारा प्रचलित केदारनाथ धाम यात्रा के दौरान शराब तस्करी की शिकायतों पर गम्भीरता से सार्थक व सटीक कार्यवाही किये जाने के निर्देशों पर पुलिस उपाधीक्षक गुप्तकाशी के प्रभावी पर्यवेक्षण में कोतवाली सोनप्रयाग पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान 04 नेपालियों के कब्जे से कुल 08 पेटी (प्रत्येक के कब्जे से 24 बोतल यानि कुल 96 बोतल अवैध शराब) की बरामदगी की गयी है। इनके विरुद्ध कोतवाली सोनप्रयाग पर आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है।
गिरफ्तार हुए अभियुक्तों का विवरण –
1 सूजन शाही पुत्र ममवीर शाही, निवासी ग्राम काली माटी, थाना व जिला दईलेख, कर्णोली, नेपाल।
2 मिलन शाही पुत्र रन शाही, निवासी ग्राम दुल्लू थाना व जिला दईलेख, कर्णोली, नेपाल।
3 नवीन शाही पुत्र महेन्द्र शाही निवासी ग्राम नमले, वार्ड नम्बर 5, थाना भैंसीगड, जिला दईलेख, नेपाल।
4 विमल शाही पुत्र विकास शाही, निवासी ग्राम दुल्लू थाना व जिला दईलेख, कर्णोली, नेपाल।
जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस का प्रचलित यात्रा काल में अवैध शराब तस्करी के विरुद्ध कड़ा रुख निरन्तर जारी है।
इस अवधि में पुलिस के स्तर से कुल 34 मुकदमों में 52 अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुए 1139 बोतल शराब की बरामदगी की गयी है, जिसकी अनुमानित मूल्य ₹ 7,40,350 है।
Social Media Cell Police Office Rudraprayag


