बिग ब्रेकिंग:-फर्जी नाम पता बता कर लोगों को ठगने वाले ब्लफ मास्टर गिरोह का पर्दाफाश,गिरोह के तीन सदस्यों को किया गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

दिनांक 08/05/2023 को मो0 जावेद पुत्र रफीक अहमद निवासी वार्ड न020 सिरीलीला थाना पुलभट्टा जिला उधमसिंहनगर थाना पुलभट्टा जिला उधमसिंहनगर द्वारा एक प्रार्थना पत्र बाबत दिनांक 28/04/2023 को 12.50 बजे मेरी दुकान स्थिति एचपी पेट्रोल पम्प बरेली रोड के सामने सिरौलीकला से राहुल शर्मा व सुलेमान नामक व्यक्ति षडयन्त्र रचकर बादी के साथ धोखाधड़ी कर फजी खाता नम्बर देकर RTGS करने की बात बताकर 06 नये टायर अपोलो कम्पनी के हडप कर ले गये रूपये मांगने पर नहीं दिये।

अपना नम्बर भी बन्द कर दिया जिनका कोई अता पता नहीं चल रहा था। उक्त सन्दर्भ में वादी मो० जावेद की तहरीर के आधार पर थाना पुलभट्टा में FIR NO- 922023 धारा 120बी / 420/406 भादवि बनाम राहल शर्मा आदि पंजीकृत किया गया।

उक्त प्रकरण मे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा संज्ञान लेते हुए घटना के शीघ्र अनावरण व टायरो की बरामदगी हेतु पुलिस अधीक्षक नगर रुद्रपुर व क्षेत्राधिकारी सितारगंज के निर्देशन में थानाध्यक्ष पुलभट्टा के नेतृत्व में पुलिस टीमो व्यक्ति नाम बदल-बदल कर अलग अलग दुकानों से इसी तरह टायर ले जाकर उन्हे औने पौने दामो में ट्रक मालिको का गठन किया गया

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-सीबीएसई की बोर्ड परीक्षाओं की तारीखों का ऐलान

एंव दौराने अभिगण तलाश यह पता चला कि राहुल शर्मा व सुलेमान उर्फ सलमान नामक को बेच देते है इस गिरोह मे माल के लिकवाने वाला इनका तीसरा साथी मनोज गावा है जो आगे टायरों की सप्लाई और ब्रिकी करवाता है।

इसी गिरोह द्वारा 24-03-2023 को दरऊ चौक थाना किच्छा व दिनांक 15-04-2023 को बगवाड़ा भट्टा रुद्रपुर के पास दुकानदारों से इसी तरह ठगी की है उक्त गिरोह के विरूद्ध थाना पुलभट्टा थाना किच्छा,थाना रूद्रपुर मे अभियोग पंजीकृत है उक्त थानों से सम्पर्क करने पर इस बात की पुष्टि हुयी। दिनांक 09-05-2023 की रात्रि उक्त गिरोह की गिरफ्तारी व बरामगी मे लगी टीम द्वारा तीन पानी तिराहे के पासमुखबिर की सूचना मिलने पर मलिक कालोनी मे तस्लीम खान के खाली प्लाट से थाना पुलभट्टा से गये 06 टायर अपोलो कम्पनी,थाना किच्छा से गये 06 टावर सीएट कम्पनी व थाना रूद्रपुर से गये 04 छोटे टायर सीएट कम्पनी के कुल तीनों घटनाओं के 16 टायर कीमत लगभग 08 लाख रूपये बरामद किये

तथा घटना स्थल से ही तीनों अभिगण क्रमशः1- राहुल शर्मा पुत्र राजेन्द्र शर्मा निवासी गली नं09 रामपुर रोड सरगम टाकीज के पास थाना हल्दानी जिला नैनीताल हाल निवासी आवास विकास रूद्रपुर 2-सलमान उर्फ सुलेमान निवासी- बघौरी सितारगंज थाना सितारंगंज जिला उधमसिंनगर 3- मनोज गावा पुत्र केवल सिंह निवासी भैसिया गदरपुर जिला उधमसिंनगर हाल दुकानदार ग्रीन रेफ्रजिरेशन आर आर क्वाटर भगत सिंह चौक रूद्रपुर को गिरफ्तार किया गया अभिकगणों के पास से कुल 06 ATM कार्ड बरामद हुए है इनके द्वारा रूद्रपुर, किच्छा, पुलभट्टा के अलावा हल्द्वानी व उसके आस पास के स्थानो में एसी अन्य घटनाए करना भी कबूला है।

मनोज गावा की भगत सिंह चौक पर एसी रिपेयर की दुकान है सलमान उर्फ सुलेमान उसके यहाँ काम करता था राहुल शर्मा अपना परिवार छोडकर आवास विकास रुद्रपर में एक महिला के साथ लिव-इन में रहता है तथा नशा करने का आदि है उसी महिला के घर एक कार्यक्रम में राहुल शर्मा व सलमान की मुलाकात हुयी उसके बाद ही इन्होने मिलकर फरवरी 2023 यह काम शुरू कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- समाप्ति की ओर पंचायतों का कार्यकाल, परिसीमन में देरी से चुनाव पर संकट

राहुल शर्मा और सलमान ठगी कर टायर लाते है मनोज गावा उन टायरों को आगे विकवाता है। दिनांक 15-04- 2023 को बगवाड़ा भट्टा रुद्रपुर से योगेश कुमार खुराना से 04 टायर छोटे उगकर ले जाना तथा दिनांक 28-04-2023 को एचपी पेट्रोल पम्प पुलभट्टा के पास से 06 टायर उगकर ले जाना तथा दिनांक 24-032023 को दरऊ चौक स्थित नूर टायर से 06 टायर नाम बदलकर ठग कर ले जाना की बात कबूली।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में पांच उप शिक्षा अधिकारियों के दायित्व बदले

अभि राहुल शर्मा उपरोक्त पूर्व में थाना हल्दानी से 138 NIACT के मामले में जेल जा चुका है। स्थानीय जनता द्वारा पुलिस टीम की भूरि-भूरि प्रेसशा की गयी है। अभियुक्त को अकब से मान0 न्यायालय पेश किया जायेगा।

नाम पता अभियुक्त –

1-राहुल शर्मा उर्फ बादाम सिंह उर्फ वैभव पुत्र राजेन्द्र शर्मा निवासी गली न09 रामपुर रोड सरगम टाकीज के पास थाना हल्दानी जिला नैनीताल हाल निवासी आवास विकास रूद्रपुर

2- सलमान उर्फ सुलैमान निवासी- बघौरी सितारगंज थाना सितारंगंज जिला उधमसिंनगर

3-मनोज गावा पुत्र केवल सिंह निवासी-भैसिया गदरपुर जिला उधमसिंनगर हाल दुकानदार ग्रीन रेफ्रजिरेशन आर आर क्वार्टर भगत सिंह चौक रुद्रपुर।

बरामदा माल-

1. 12 टायर बड़े अपोलो कम्पनी के कीमत करीब 7 लाख 50 हजार

2. 04 टायर सीएट कम्पनी के छोटे कीमत करीब 50 हजार रूपये

Happy Diwali
Happy Diwali
Happy Diwali
Shubh Diwali